गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mouni roy and suraj nambiar bangali wedding photos
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (13:29 IST)

मलयाली के बाद मौनी रॉय ने सूरज नाम्बियार संग बंगाली रीति-रिवाज से रचाई शादी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

मलयाली के बाद मौनी रॉय ने सूरज नाम्बियार संग बंगाली रीति-रिवाज से रचाई शादी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें - mouni roy and suraj nambiar bangali wedding photos
टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। 27 जनवरी की सुबह मौनी ने सूरज संग मलयाली रीति-रिवाजों से शादी की थी।
 
वहीं 27 जनवरी की शाम को मौनी ने बंगाली रीति-रिवाजों से भी सूरज संग सात फेरे लिए। बंगाली शादी की तस्वीरें भी मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 
 
बंगाली दुल्हन बनी मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मौनी रॉय लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन और ग्रीन कलर की ज्वैलरी, नथ, चूड़ियों और गजरे से कंप्लीट किया है।
वहीं इस मौके पर मौनी रॉय ने जो दुपट्टा कैरी किया है, उस पर लोगों की नजरें टिक गई हैं। मौनी के दुपट्टे पर एक प्यारा से संदेश लिखा हुआ नजर आ रहा है।एक्ट्रेस के दुपट्टे पर 'आयुष्मति भव:' लिखा हुआ दिखा रहा है।
 
बंगाली दूल्हा बने सूरज व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी जच रहे हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दोशाला और गले का हार पेयर किया है। तस्वीरों में मौनी और सूरज रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं।
 
बता दें कि इससे पहले मौनी रॉय ने मलयाली रीति-रिवाज से हुई अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की थी। सूरज नाम्बियार साउथ इंडियन है वहीं मौनी बंगाली हैं। इसलिए इस कपल ने दोनों रीति-रिवाज से गोवा में शादी रचाई है।
 

यह भी पढ़िए: 
 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो की 'बेस्टसेलर' इस दिन होगी रिलीज, सीरीज से मिथुन चक्रवर्ती करेंगे ओटीटी डेब्यू