बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui built his dream house in mumbai
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 जनवरी 2022 (14:51 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में बनाया अपने सपनों का घर, पिता की याद में रखा यह नाम

nawazuddin siddiqui nawazuddin new home entertainment bollywood news in hindi
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन इन दिनों अपने नए घर की वजह से सुर्खियों में हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपने सपनों का घर बनाया है। इस घर का इंटीरियर डिजाइन भी खुद अभिनेता ने किया है। 

 
नवाजुद्दीन ने लगभग एक दशक की कड़ी मेहनत के बाद अपना ये सपना पूरा किया है। नवाजुद्दीन के इस बंगले को तैयार होने में पूरे तीन साल लगे हैं। उन्होंने इस बंगले को अपने होमटाउन बुढाना के पुराने घर के जैसा ही बनवाया है। सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन के नए घर की तस्वीरें छाई हुई है।
 
नवाजुद्दीन का ये घर ऑल व्हाइट रंग का है। उन्होंने अपने पिता की याद में अपने इस बंगले का नाम 'नवाब' रखा है। नवाजुद्दीन के घर में बेहतरीन नक्काशी की गई है। चारों तरफ से सफेद रंग के बने इस आलीशान बंग्ले में काफी बड़ा बरामदा, शानदार छत और ओपन एरिया मौजूद है।
 
वर्क फ्रंट की बात करे तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को कंगना रनौट प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके अलावा वह 'हीरोपंती 2' में दिखेंगे।

ये भी पढ़ें
शर्ट के बटन खोलकर मल्लिका शेरावत ने फ्लॉन्ट की बिकिनी, हॉट तस्वीरें वायरल