शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta tiwari legal trouble fir filed for hurting religious sentiments god is taking my bra size
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (10:52 IST)

'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे' बयान पर बुरी फंसीं श्वेता तिवारी, एफआईआर दर्ज

'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे' बयान पर बुरी फंसीं श्वेता तिवारी, एफआईआर दर्ज - shweta tiwari legal trouble fir filed for hurting religious sentiments god is taking my bra size
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने एक बयान की वजह से मुसीबत में फंस गई हैं। एक्ट्रेस पर हिन्दू भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। भोपाल में अपनी वेब सीरीज के इवेंट के दौरान श्वेता ने अपनी ब्रा की साइज और भगवान को लेकर विवादित बयान दे दिया था। 

 
जिसके बाद श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धार 295(A) के तहत केस दर्ज किया गया है। श्वेता पर ऐसा बयान देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।
 

ये एफआईआर मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की तरफ से की गई है। गृहमंत्री ने कहा, मैंने खुद देखा है और श्वेता तिवारी के मुंह से ये बात सुनी है। मैं इसका विरोध करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर से इस मामले में जांच करने के लिए कहा है और रिपोर्ट मांगी है।
 
बता दें कि श्वेता तिवारी ने एक वेब सीरीज की अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल में एक प्रेस फॉफ्रेंस की थी। फैशन से जुड़ी वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' के अनाउंसमेंट दौरान श्वेता ने कहा कि 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे।' इस बयान के बाद श्वेता की जमकर आलोचना हो रही है। 

 
 
ये भी पढ़ें
मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी : तशीन शाह ने अपने किरदार गायत्री के बारे में कही यह बात