मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी : तशीन शाह ने अपने किरदार गायत्री के बारे में कही यह बात
तशीन शाह इस समय सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी' में गायत्री नाम की एक लड़की का रोल निभा रही हैं। इस शो का वर्तमान ट्रैक बाल विवाह के मुद्दे पर रोशनी डालता है।
दर्शकों ने अब तक देखा कि गायत्री जल्दी विवाह करने के सामाजिक दबाव के आगे झुकने की बजाय अपने उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई करना और खुद को शिक्षित करना चाहती है। पिछले एक एपिसोड में साईं बाबा के आशीर्वाद से गायत्री कविताएं लिखना शुरू करती है और मधुसूदन (दुष्यंत वाघ) की मदद से शिक्षा प्राप्त करती है और अपनी इच्छा के विरुद्ध तय की गई शादी को टालती है।
अपने रोल और बाल विवाह को लेकर अपने विचार बताते हुए तशीन शाह कहती हैं, मैं गायत्री का रोल निभाकर बेहद खुश हूं, जो अपनी प्राथमिकताएं अच्छी तरह समझती है और शादी करने के बजाय शिक्षा हासिल करके अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहती है। मैं भी मानती हूं कि हर लड़की शिक्षा की हकदार है। उसे आत्मनिर्भर बनकर अपना भविष्य तय करने और अपने सपनों को हकीकत में बदलने का अधिकार है।
उन्होंने कहा, 'मेरे साईं' का वर्तमान ट्रैक इसी मुद्दे पर रोशनी डालता है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक बाल विवाह के इस मुद्दे से जुड़ेंगे और इसे जड़ से मिटाने का प्रयास करेंगे, जो आज के दौर में भी प्रचलित है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इस ट्रैक में मजा आएगा और वो इसी तरह हमें अपना प्यार और समर्थन देते रहेंगे।