शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Maruti Suzuki Celerio CNG launched at Rs 6.58 lakh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (18:20 IST)

Maruti Suzuki की सेलेरियो का CNG वर्जन किया लांच, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा माइलेज

Maruti Suzuki की सेलेरियो का CNG वर्जन किया लांच, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा माइलेज - Maruti Suzuki Celerio CNG launched at Rs 6.58 lakh
देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने  भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरियो का सीएनजी मॉडल लांच किया। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपए है।
 
कंपनी के विक्रय एवं विपणन के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि एस सीएनजी टेक्नालॉजी से लैस नई सेलेरियो लांच की गई है जो एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किलोमीटर का माइलेज देती है।
 
इसमें डुअल वीवीटी के सीरीज 1.0 एल इंजन है। इसमें 60 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है। इस आधार पर यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में शामिल हो गई है। नेक्स्ट जेनरेशन डुअल VVT K-Series 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ ही फैस्ट्री फिटेज CNG किट से लैस है। 
 
इस कार का पेट्रोल वर्जन 65 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क निकालता है, जबकि फैक्ट्री फिटेड S-CNG वर्जन में यही इंजन 56 hp का पावर और 82.1 Nm का टॉर्क निकालेगा।

नई सेलेरियो के CNG वर्जन को 5 गियर वाले मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसके CNG टैंक की क्षमता 60 लीटर की है।
 
शशांक ने कहा कि उनकी कंपनी अब तक देश में कंपनी फिटेड 9.50 लाख सीएनजी वाहन बेच चुकी है। कंपनी फिटेड सीएनजी वाहन पर स्टैंडर्ड वारंटी के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। उन्होंने कहा कि सेलेरियो के पुराने सीएनजी मॉडल की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें
क्‍या होता है टेलीप्रॉम्‍प्‍टर जो पीएम मोदी की स्‍पीच रोकने की वजह से है चर्चा में?