शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. WagonR became the best selling car
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (23:05 IST)

Maruti Suzuki की WagonR बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Maruti Suzuki की WagonR बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार - WagonR became the best selling car
टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में मारुति का एकतरफा दबदबा देखने को मिला, जहां सभी कारें मारुति की हैं। जुलाई महीने में मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) की वैगनआर (WagonR) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसकी कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर वन की पोजिशन मिली है।

खबरों के अनुसार, अगर जून 2021 की बात करें तो इस महीने वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री की गई थी, वहीं जुलाई में 3389 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है, इसकी कीमत 4.80 रुपए से लेकर 6.33 लाख रुपए तक है।

अप्रैल 2021 में भी मारुती सुजुकी की वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 18,656 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं मारुती की स्विफ्ट दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 18,316 यूनिट्स की बिक्री हुई।

जबकि टॉप-3 लिस्ट में मारुती सुजुकी की अल्‍टो तीसरे नंबर पर रही। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में मारुति का एकतरफा दबदबा देखने को मिला, जहां सभी कारें मारुति की हैं।
ये भी पढ़ें
दिवंगत CDS रावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, एक गिरफ्तार और एक नौकरी से निलंबित