गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. 2022 Maruti Baleno : High on safety and tech; launch expected next month
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (19:57 IST)

Maruti Suzuki की Baleno नए अवतार में अगले महीने होगी लांच

Maruti Suzuki की Baleno नए अवतार में अगले महीने होगी लांच - 2022 Maruti Baleno : High on safety and tech; launch expected next month
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले महीने अपनी नई बलेनो लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक नई बलेनो (new Maruti Baleno) में बिलकुल नया केबिन और कई क्लास लीडिंग फीचर्स दिए जाएंगे, जिनके जरिए यह हुंडई i20 जैसी गाड़ियों से मुकाबला कर पाए। खबरों के मुताबिक नई बलेनो थोड़ी महंगी भी हो सकती है।
 
ऑटो वेबसाइट्‍स के मुताबिक इसमें वॉयरलेस चार्जिंग, वॉयरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलने जा रहे हैं।
 
इस बार कंपनी इसमें बड़ी और फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन देने जा रही है, जिसका इंफरेस भी बिलकुल नया होगा। बताया जा रहा है कि इसे टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
 
मारुति बलेनो कंपनी की पहली गाड़ी होगी जो इस तरह के टचस्क्रीन सेटअप के साथ आएगी। खबरों के मुताबिक इसमें कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी भी दे सकती है।
ये भी पढ़ें
UP में कोरोना के 15795 नए मामले, 4 मरीजों की मौत