गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Skoda Kodiaq facelift launched
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (16:30 IST)

2022 Skoda Kodiaq Facelift भारत में लॉन्च, 34.99 लाख रुपए है शुरुआती कीमत, जानें इस शानदार कार की खूबियां

2022 Skoda Kodiaq Facelift भारत में लॉन्च, 34.99 लाख रुपए है शुरुआती कीमत, जानें इस शानदार कार की खूबियां - Skoda Kodiaq facelift launched
Skoda ने SUV Kodiaq facelift को तीन इंजन ऑप्शन Style, SportLine और Laurin & Klement में लांच कर दिया है। एसयूवी को बीएस VI मानदंडों के अनुरूप अपडेट कर लांच किया गया है। कार की शुरुआती कीमत 34.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम ) रखी गई है।
 
इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 37.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम ) है। इसे अब बीएस 6 कॉम्लीएंट 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में अपग्रेड किया गया है। इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए डायनेमिक चेसिस कंट्रोल (DCC) सिस्टम जोड़ा गया है। 
 
कंपनी के मुताबिक सिस्टम एसयूवी के शॉक एब्जॉर्बर को एडजस्ट करके डंपिंग विशेषताओं से जुड़ा हुआ है। यह एडजेस्टमेंट ड्राइवर द्वारा चुने गए ड्राइविंग मोड के आधार पर किया जाता है। नई 2022 स्कोडा कोडिएक कई अपडेट के साथ आती है, जिसमें बाहरी, इंटीरियर डिजाइनिंग और इंजन शामिल हैं। 
कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो कोडिएक हैंड्स-फ्री पार्किंग, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 9 एयरबैग देखने को मिलेगा। नए फीचर्स में डैशबोर्ड के बीच में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा। 
 
टायरों के पीछे 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल में तीन जोन हैं और दरवाजे 12-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम के साथ आएंगे। Kodiaq में फ्रंट सीट्स कूलिंग और हीटिंग दोनों फंक्शन के वेंटिलेशन के साथ मिलेगी।
 
ड्राइविंग सीट को 12 तरीकों से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकेगा। इसमें आपको मेमोरी फंक्शन भी देखने मिलेगा। 2022 कोडिएक एसयूवी में एक पैनोरमिक सनरूफ भी है, जिसेइलेक्ट्रिकली ऑपरेट किया जा सकता है। SUV Kodiaq facelift का मुकाबला Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross जैसी कारों से होगा। Kodiaq facelift को पिछले साल ग्लोबर मार्केट में लॉन्च किया गया था।