शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 100 points on gains in big stocks
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (12:14 IST)

बड़े शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 18,200 के पार

बड़े शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 18,200 के पार - Sensex rises 100 points on gains in big stocks
मुंबई। इंफोसिस, टीसीएस और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़ गया। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के शेयर लाभ में जाने से घरेलू शेयर बाजार को मजबूती मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 99.04 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 61,249.08 पर था। इसी तरह निफ्टी 35.50 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 18,247.85 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त पॉवरग्रिड में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में आ गए।
 
पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 61,218.19 अंक तक चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ।
देश में सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी टीसीएस ने बुधवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9,769 करोड़ रुपए रहा, इंफोसिस का शुद्ध लाभ 12 फीसदी इजाफे के साथ 5,809 करोड़ रुपए रहा और विप्रो का शुद्ध लाभ 2,969 करोड़ रुपए रहा।
 
शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,001.57 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 84.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्‍तान बंटवारे के 74 साल बाद मिले बिछड़े भाई, भाइयों का मिलन देख हर कोई फूट-फूटकर रोने लगा