शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 470 points in early trade
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (10:57 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 470 अंक चढ़ा, सूचकांक फिर 60,000 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 470 अंक चढ़ा, सूचकांक फिर 60,000 के पार - Sensex rises 470 points in early trade
मुंबई। चौतरफा खरीदारी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक बार फिर 470 अंक चढ़कर 60,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 60,242 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, हालांकि बाद में इसने कुछ बढ़त को खो दिया। खबर लिखे जाने तक सूचकांक 333.02 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 60,077.67 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 126.95 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 17,939.65 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में मुख्य रूप से एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और वित्तीय शेयरों में तेजी थी। इस दौरान आईटीसी, मारुति, टीसीएस, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर थे। सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान देखने को मिले। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 496.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।