बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 60 Hazari on strong buying
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जनवरी 2022 (17:26 IST)

बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स हुआ 60 हजारी, टाटा स्टील व रिलायंस के शेयरों में रही मजबूत लिवाली

बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स हुआ 60 हजारी, टाटा स्टील व रिलायंस के शेयरों में रही मजबूत लिवाली - Sensex rises 60 Hazari on strong buying
मुंबई। वैश्विक बाजार के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर टाटा स्टील, रिलायंस, एसीबीआई और मारुति समेत 18 कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली से सेंसेक्स आज बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी अपनी तेजी बरकरार रखते हुए 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 367.22 अंक की छलांग लगाकर 60,223.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120 अंक चढ़कर 17,925.25 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तरह मझौली कंपनियों में लिवाली हुई जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.36 फीसदी बढ़कर 25,348.03 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.08 प्रतिशत उतरकर 29,901.12 अंक पर आ गया।
 
इस दौरान बीएसई की कुल 3481 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1830 में तेजी जबकि 1555 में गिरावटी रही वहीं 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 33 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 17 उतर गए।
 
बीएसई में 13 समूह में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मटेरियल्स 1.08, सीडीजीएस 0.49, ऊर्जा 0.60, एफएमसीजी 0.25, वित्त 1.85, इंडस्ट्रियल्स 0.27, दूरसंचार 1.01, ऑटो 0.89, बैंकिंग 2.43, कैपिटल गुड्स 0.29, धातु 1.61, तेल एवं गैस 1.43 और रियल्टी समूह में 1.25 प्रतिशत मजबूत रहे। वैश्विक स्तर पर मिला-जुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.51 और जापान का निक्केई 0.10 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसैंग 1.64 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.02 प्रतिशत गिर गया।
 
सेंसेक्स करीब 66 अंक की बढ़त लेकर 59,921.98 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 59,661.38 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली होने से यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 60,332.72 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुं गया। अंत में पिछले दिवस के 59,855.93 अंक की तुलना में 0.61 प्रतिशत उछलकर 60,223.15 अंक पर रहा। निफ्टी लगभग 15 अंक बढ़कर 17,820.10 अंक पर खुला और 17,748.85 अंक के न्यूनतम जबकि 17,944.70 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में 0.67 फीसदी मजबूत होकर 17,925.25 अंक पर रहा।
 
इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व 5.09, बजाज फाइनेंस 4.44, कोटक बैंक 3.70, एक्सिस बैंक 2.56, टाटा स्टील 2.46, एचडीएफसी बैंक 2.37, एशियन पेंट 2.03, मारुति 1.91, आईसीआईसीआई बैंक 1.90, एसबीआई 1.80, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.89, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.56, एलटी 0.52, भारती एयरटेल 0.41, रिलायंस 0.34, आईटीसी 0.18, नेस्ले इंडिया 0.13 और अल्ट्रासिमको 0.10 प्रतिशत शामिल रहीं, वहीं टेक महिंद्रा 2.87, इंफोसिस 2.71, एचसीएल टेक 1.69, विप्रो 1.13, पॉवरग्रिड 1.00, डॉ. रेड्डीज 0.95, एनटीपीसी 0.60, टीसीएस 0.56, सन फार्मा 0.34, टाइटन 0.13, इंडसइंड बैंक 0.08 और एचडीएफसी ने 0.07 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
ये भी पढ़ें
कॉर्डेलिया पोत के संक्रमित 60 में से 41 यात्रियों को क्वारंटाइन में भेजा