बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex and Nifty jump in the new year
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (12:39 IST)

नए साल के पहले कारोबारी दिन पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रहा उछाल

नए साल के पहले कारोबारी दिन पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रहा उछाल - Sensex and Nifty jump in the new year
मुंबई। आईटी और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स नए साल के पहले कारोबारी दिन पर शुरुआती कारोबार में 340 अंक चढ़ गया। सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ करते हुए तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 339.44 अंक या 0.58 प्रतिशत उछलकर 58,593.26 पर कारोबार कर रहा था।

 
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 108.90 अंक या 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,462.95 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में टीसीएस, मारुति, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर वृद्धि में रहे। बीएसई के ऑटो, आईटी और फार्मा क्षेत्र की कुछ कंपनियां अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं, वहीं दूसरी तरफ शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, डॉ. रेड्डीज और एचयूएल के शेयर नुकसान में चल रहे थे।

 
बीएसई सेंसेक्स वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को 459 अंक उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,354.05 अंक पर बंद हुआ था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीददार रहे। उन्होंने शुक्रवार को 575.39 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत बढ़कर 78.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।