मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises over 330 points on gains in Reliance and banking stocks
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (11:43 IST)

सेंसेक्स फिर 60,000 पार, निफ्टी भी तेजी की राह पर

सेंसेक्स फिर 60,000 पार, निफ्टी भी तेजी की राह पर - Sensex rises over 330 points on gains in Reliance and banking stocks
मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 335 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 335.30 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 59,937.14 पर था। इसी तरह निफ्टी 101.80 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 17,847.70 पर पहुंच गया।

 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त टाइटन में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचडीएफसी, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज, एमएंडएम और मारुति लाल निशान में आ गए।
पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,601.84 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.35 अंक यानी 1 प्रतिशत टूटकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने गुरुवार को 1,926.77 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत बढ़कर 82.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।