सेंसेक्स फिर 60,000 पार, निफ्टी भी तेजी की राह पर
मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 335 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 335.30 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 59,937.14 पर था। इसी तरह निफ्टी 101.80 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 17,847.70 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त टाइटन में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचडीएफसी, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज, एमएंडएम और मारुति लाल निशान में आ गए।
At 9.35 a.m., Sensex traded at 60,011 points, up 0.7 per cent from its previous close of 59,602 points. It opened at 59,776 points. Similarly, #Nifty traded at 17,863 points, up 0.7 per cent from the previous close of 17,745 points. It opened at 17,797 points.
-
IANS (@IANS) 7 Jan 2022
पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,601.84 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179.35 अंक यानी 1 प्रतिशत टूटकर 17,745.90 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने गुरुवार को 1,926.77 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत बढ़कर 82.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।