मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 651 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जनवरी 2022 (17:31 IST)

सेंसेक्स 651 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार

Bombay stock exchange
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 650 अंक से अधिक चढ़कर 60000 के स्तर को पार कर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18000 अंक के ऊपर बंद हुआ। तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने से पहले आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली होने से बाजार में तेजी आई।

बाजार में शुरुआती कारोबार सकारात्मक स्तर पर शुरू हुआ और तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय दिन के उच्चतम स्तर 60,427.36 अंक तक चला गया। अंत में यह 650.98 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,395.63 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.60 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,003.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, मारुति सुजुकी, एसबीआई, एल एंड टी, एचडीएफसी और कोटक बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान उठाने वाले शेयरों में विप्रो, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड शामिल हैं।

विश्लेषकों के अनुसार, इस सप्ताह से कंपनियों के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। आईटी कंपनियों और एचडीएफसी बैंक के परिणाम महत्वपूर्ण माने जाने वाले क्रमश: प्रौद्योगिकी और बैंक क्षेत्र की स्थिति को स्पष्ट करेंगे।

एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट का रुख रहा। निवेशकों को अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े की प्रतीक्षा है।शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 496.27 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जो शादी स्थाई रूप से टूट गई उसमें तलाक नहीं देना विनाशकारी : उच्च न्यायालय