गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. audi q7 facelift launched at rs 79.99 lakh
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (17:08 IST)

लॉन्च हुई New Audi Q7, पावरफुल फीचर्स वाली लग्जरी SUV, जानिए क्या है कीमत

लॉन्च हुई New Audi Q7, पावरफुल फीचर्स वाली लग्जरी SUV, जानिए क्या है कीमत - audi q7 facelift launched at rs 79.99 lakh
जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने देश में अपनी एसयूवी कार 'क्यू7' का नया मॉडल लांच किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79.99 लाख रुपए है।
 
ऑडी ने गुरुवार को बताया कि स्थानीय इकाई में तैयार इस कार में 48वी माइल्ड हाइब्रिड प्रणाली के साथ 3,000 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 340 हॉर्स पवार की शक्ति पैदा करता है। यह कार 5.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है।
 
कंपनी के अनुसार यह कार दो नए संस्करण 'क्यू7 प्रीमियम प्लस' और 'क्यू7 टेक्नोलॉजी' में उपलब्ध है और इनकी कीमत क्रमश: 79.99 लाख और 88.33 लाख रुपए  है।
 
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि हम अपनी क्यू7 को वापस बाजार में ला रहे हैं। यह कार न केवल हमारी प्रमुख कार है बल्कि सबसे महत्वपूर्ण कारों में से एक है। इस कार को हमेशा ग्राहकों के सभी वर्गों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। 
 
 
कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें परफॉरमेंस, स्टाइल, कंफर्ट और बेहतरीन ड्राइविंग का शानदार अनुभव मिलेगा। कंपनी क्यू7 पर 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 5 साल का रोड असिस्टेंट (आरएसए) मिलेगा, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है। गाड़ी खरीदने के 7 साल के भीतर बेसिक एवं कॉम्‍प्रीहेंसिव सर्विस प्लान खरीद सकते हैं। कंपनी की योजना इस साल 2022 में कई हाई वॉल्यूम मॉडल लॉन्च करने की है। 
 
क्या हैं फीचर्स : ऑडी क्यू7 में 3 लीटर वाला वी6 टीएफएसआई इंजन है। इसके अतिरिक्त 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है, जो 340 हॉर्सपॉवर और 500 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। माइल्ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम शामिल है, जो बेल्ट ऑल्टरनेटर स्टार्टर (बीएएस) को पर्याप्त पावर प्रदान करता है। 
 
ऊंचाई से नीचे उतरते समय यह सिस्टम इंजन को 40 सेकेंड के लिए बंद कर देता है। इसके बाद बीएएस इंजन सिस्टम की डिमांड के अनुसार गाड़ी को अपने आप फिर से स्टार्ट कर देता है। इसमें क्वॉट्रो ऑल व्‍हील ड्राइव, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और सात ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी ड्राइव सेलेक्‍ट (ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल) के जरिए बेहतर ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।

 
क्या है इंटीरियर-एक्सटीरियर : नई ऑडी क्यू 7 के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में नया बंपर और मजबूत थ्री डायइमेंशनल इफेफ्ट, हायर एयर इनलेट्स, ऑक्‍टागोनल आउटलाइन के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल और नया सिल ट्रिम, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप जिसमें दिन के समय लाइट्स जलती है, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेल लैंप इंडिकेटर ड्राइविंग, पैनोरोमिक सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, टिग्रेटेड वॉशर नोज़ल्‍स के सीथ एडैप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स शामिल है।

इसके कलर ऑपशन में  कैरारा वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू, समुराई ग्रे और फ्लोरेट सिल्वर शामिल है। यह 2 इंटीरियर रंगों, सैगा बीज और ओकापी ब्राउन में भी आती है। कार के इंटीरियर नया कॉकपिट डिजाइन है। इसमें 2 बड़े टचस्क्रीन है। नई ऑडी क्यू 7 सात सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।