गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mercedes maybach s650 new car in PM security, Pm modi security
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (16:21 IST)

न Bomb Blast, न AK-47 की गोलियों की बोछार और न ही गैस हमला, पीएम मोदी की Security में शामिल हुई ऐसी कार

न Bomb Blast, न AK-47 की गोलियों की बोछार और न ही गैस हमला, पीएम मोदी की Security में शामिल हुई ऐसी कार - mercedes maybach s650 new car in PM security, Pm modi security
आपने फि‍ल्‍मों में कई ऐसी कारें देखी होगीं, जि‍न पर बम और गोलियां का असर नहीं होता। उसमें बैठकर हीरो आसानी से बचकर निकल जाता है। लोग ऐसी गाडि‍यों को खूब पसंद करते हैं। ऐसी कारों पर यकीन नहीं होता, लेकिन अब ऐसी कार में आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आएंगे।

जी, हां। पीएम मोदी के काफि‍ले में एक नई कार शामिल हुई है। ये कार मॉडल नंबर मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड है। जि‍से पीएम की सुरक्षा काफि‍ले में शामिल किया गया है।

फूल सिक्‍योर्ड, एडवॉन्‍स फीचर्स और हाइटेक तकनीक से लैस ये कार पीएम मोदी को हर तर‍ह के हमले से बचाएगी। चाहे बम ब्‍लास्‍ट हो या एके 47 की गोलियों की बोछार। या किसी तरह का गैस अटैक। पीएम मोदी की इस नई कार पर नहीं होगा कोई असर।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी एक बार इस कार की सवारी कर चुके हैं। इसके फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

पीएम मोदी की कार के नए सेफ्टी फीचर्स
  • इस पर AK-47 जैसी खतरनाक बंदूक की गोलियां भी बेअसर हैं।
  • इसे एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग मिली है।
  • इसकी सवारी करने वाला 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है।
  • विंडो पर पॉलीकार्बोनेट की परत लगी है। इससे डबल सुरक्षा परत कहा जा सकता है।
  • गैस हमले की स्थिति में केबिन को अलग से एयर सप्लाई भी मिलेगी।
  • मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड में विशेष रन-फ्लैट टायरों पर भी चल सकती है।
  • टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह रफ्तार पकड़ सकती है।
  • कार के फ्यूल टैंक पर एक विशेष एलिमेंट का कोट दिया है, जो गोली लगने से हुए छेद को स्वचालित तरीके से सील कर देता है।
  • यह बोइंग AH-64, अपाचे टैंक अटैक हेलिकॉप्टरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बना होता है।

इंजन, इंटीरियर और कीमत  
इंजन: इस हाई लेवल सिक्योरिटी कार में 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया है। यह 516bhp की पावर और 900nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटे है।

इंटीरियर: कार के अंदर मसाज सीट दी है, जो सफर के दौरान पैसेंजर की थकान को दूर कर देगी। पैसेंजर जरूरत के हिसाब से लेगरूम को बढ़ा सकता है।

कीमत: मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड एक फेसलिफ्ट मॉडल है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इसमें डबल सिक्योरिटी लेवल है, जो दूसरी किसी भी कार में नहीं है।

नई कार का अपग्रेडेशन आमतौर पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) द्वारा किया जाता है, जो देश के राज्य प्रमुखों की सुरक्षा की जिम्मेदारी देखता है। SPG सुरक्षा आवश्यकताओं को देखते हुए निर्णय लेता है कि क्या राज्य प्रमुख को वाहन अपग्रेड की आवश्यकता है या नहीं।

ऐसे में अब PM मोदी के काफिले में लगे वाहनों को अपग्रेड किया गया है। मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड को रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है।

पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो से चलते थे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने BMW 7 सीरीज हाई-सिक्योरिटी एडिशन का इस्तेमाल किया।
फोटो: सोशल मीडि‍या
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन से दिल्ली में येलो अलर्ट: स्कूल, सिनेमा और जिम बंद, दुकानें ऑड ईवन के नियम से खुलेंगी, जाने पाबंदियां और छूट