सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi first traveller of Kanpur metro
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (17:38 IST)

कानपुर मेट्रो के पहले यात्री बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कानपुर मेट्रो के पहले यात्री बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - PM Modi first traveller of Kanpur metro
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी के दीक्षांत समारोह में बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईआईटी गेट मेट्रो स्टेशन पहुंच गए हैं। मेट्रो स्टेशन पर मौजूद मेट्रो एमटी कुमार केशव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की स्मार्ट टिकट लेकर कानपुर मेट्रो के पहले यात्री बनकर मेट्रो ट्रेन में सवार हुए।
 
आईआईटी से मेट्रो ट्रेन रवाना हुई और गीतानगर स्टेशन तक जाकर वापस आइआइटी स्टेशन लौटी। इस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो स्टेशन की प्रदर्शनी के माध्यम से कानपुर मेट्रो का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने मेट्रो निर्माण के अब तक के सफर की जानकारी भी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद भी प्रेषित किया।
 
बताते चलें की कानपुर के आईआईटी कल्याणपुर से मोती झील के बीच मेट्रो के शुभारंभ से पहले यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने प्रधानमंत्री के आने से पहले पूजा अर्चना भी करवाई थी। इस साथ यूपी मेट्रो के प्रबंध आईआईटी स्टेशन पर खड़ी मेट्रो ट्रेन को सुबह भी जायजा लिया और कड़े दिशा निर्देश दिए थे।