कानपुर में प्राइवेट अस्पताल के नाम पर मेट्रो स्टेशन के नाम, मचा बवाल
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना कल्याणपुर के अंतर्गत बने मेट्रो स्टेशन का नाम प्राइवेट हॉस्पिटल एसपीएम पर रख जाने पर बवाल मच गया। इस मामले में व्यापारी नेता व कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पांडे को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पांडे लगातार मेट्रो स्टेशन के नाम का विरोध कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति तक ज्ञापन के माध्यम से अपना विरोध प्रकट करते हुए पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया जा रहा था।
उन्होंने आज कानपुर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विरोध प्रदर्शन कर मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने की बात रखने की घोषणा की थी। इसके चलते प्रधानमंत्री मोदी के आने से पूर्व कल्याणपुर पुलिस ने व्यापारी नेता संदीप पांडे को हिरासत में ले लिया।
व्यापारी नेता व जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल संदीप पांडे का कहना है कि वह ऐसी गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं और उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक एसपीएम मेट्रो स्टेशन का नाम बदला नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि हम व्यापारी डरने दबने वाले नही विरोध जारी रहेगा।
गौरतलब है कि कल्याणपुर के बगिया क्रॉसिंग पर बने मेट्रो स्टेशन का नाम एक प्राइवेट हॉस्पिटल एसपीएम के नाम पर पर जाने के चलते लगातार व्यापारी नेता व व्यापारी इसका विरोध कर रहे थे और उनकी मांग थी कि मेट्रो स्टेशन का नाम प्राइवेट अस्पताल के नाम से हटाकर यह तो आवास विकास या फिर बगिया क्रॉसिंग मेट्रो स्टेशन कर दिया जाए या फिर किसी शहीद के नाम पर इस स्टेशन का नाम दिया जाए जिसके चलते व्यापारी नेता व व्यापार मंडल के लोग लगातार ज्ञापन वह पोस्टकार्ड अभियान चलाकर इसका विरोध कर रहे थे।