गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Honda City Elegant Edition and Amaze Elite Edition launched
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (19:18 IST)

फेस्टिव सीजन में होंडा सिटी और होंडा अमेज के एलिगेंट एडिशन, एलीट एडिशन हुए लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

honda cars
Honda City Elegant Edition and Amaze Elite Edition launched  : प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने फेस्टिव संस्करणों के तहत अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी का ‘एलिगेंट एडिशन’ और मिड सेडान होंडा अमेज़ का ‘एलीट एडिशन’ पेश किया।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ये अलग-अलग वैरिएंट सीमित संख्‍या में लॉन्च की जाएगी और मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और कॉन्टिन्यूअसली वैरिबल ट्रांसमिशन (सीवीटी), दोनों में पेश की जाएंगी। ये होंडा सिटी के वी ग्रेड और होंडा अमेज के वीएक्स ग्रेड पर आधारित है। ये वैरिएंट ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएं देने वाले प्रीमियम पैकेज में आते हैं। इन्हें सभी रंगों के विकल्पों में पेश किया गया है।
 
कंपनी ने देशभर में अपने उपभोक्ताओं के लिए 'द ग्रेट होंडा फेस्ट' के तहत सिटी और अमेज़ के दूसरे संस्करणों पर भी स्पेशल फेस्टिव ऑफर लॉन्च करने की घोषणा की। इन फेस्टिव प्रोत्साहन के दौरान ग्राहक अपनी मनपसंद होंडा कार की खरीद पर सभी अधिकृत डीलरों से कई तरह के आकर्षक ऑफर 31 अक्टूबर 2023 तक हासिल कर सकते हैं।
 
क्या है कीमत : कंपनी ने कहा कि होंडा सिटी एलिगेंट संस्करण के एमटी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1257400 रुपए और सीवीटी संस्करण की कीमत 1382400 रुपए है। होंडा अमेज एलीट संस्करण के एमटी मॉडल की कीमत 903900 रुपए और सीवीटी की कीमत 985900 रुपए है।
ये भी पढ़ें
बच्ची से दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, पिता ने लगाई थी मकान नहीं तोड़ने की गुहार