मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Aston Martin DB12, Starting Price Rs 4 Crore, Launch Date 2023, Specs, Images, News, Mileage
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2023 (17:16 IST)

Aston Martin DB12 : 4.8 करोड़ की कीमत, 330 kmph की टॉप स्पीड, 29 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए एस्टन मार्टिन db12 की 10 खूबियां

Aston Martin DB12
Aston Martin DB12 Specs, Images, News, Mileage :  Aston Martin भारत में जल्द ही अपनी सुपर कार Aston Martin DB12  लॉन्च करने जा रही है। यह कार ग्लोबल डेब्यू के बाद भारत में उपलब्ध होगी, और इसका ऑफिशियल लॉन्च 29 सितंबर को होने का इंतजार है। जानिए सुपर कार की 10 खूबियां-
 
1. कंपनी इसको सुपर टूरर कहती है और इसकी डिलीवरी 2023 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है
2.  Aston Martin दिखने में भी बेहद आकर्षक है।
3. नई कार DB12 को पारंपरिक और शानदार डिजाइन दिया गया है
4. कार के फ्रंट में एक वर्टिकल क्रोम ग्रिल के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है 
5. कार में Apple CarPlay/Android Auto, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑनबोर्ड 4G कनेक्टिविटी और OTA अपडेट दिए गए
6. Aston Martin DB12 मर्सिडीज-एएमजी से प्राप्त 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, वी8 इंजन द्वारा संचालित है
7. इसका इंजन 680hp की पावर और 800Nm का टॉर्क प्रदान करता है 
8. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जो पीछे के पहियों पर पावर भेजता है
9. Aston Martin DB12 की कीमत 4.8 करोड़ के करीब रह सकती है 
10.  Aston Martin DB12  की टॉप स्पीड 330 kmph
ये भी पढ़ें
BSE News: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 152 अंक और चढ़ा