• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti Dzire Secures 5- star Bharat NCAP Safety Rating
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 14 जून 2025 (18:20 IST)

Maruti की इस धांसू कार को क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, क्या बोले नितिन गडकरी

maruti Dzire
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मारुति सुजुकी इंडिया के लोकप्रिय मॉडल ‘डिजायर’ के नए अवतार को फाइव स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग हासिल करने पर बधाई दी है। गडकरी के मार्गदर्शन में ही 2023 में वाहनों की सुरक्षा रेटिंग निर्धारित करने की स्वदेशी प्रणाली ‘भारत एनसीएपी’ की शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार करना है।
गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि नई डिजायर को फाइव स्टार भारत एनसीएपी रेटिंग मिलने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया को बधाई। यह मेड-इन-इंडिया कारों के लिए एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है। मारुति ने कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के नए अवतार को नवंबर 2024 में कई नए बदलावों के साथ पेश किया था।
 
गडकरी ने कहा कि लोकप्रिय मॉडलों को वाहन सुरक्षा में नए मानक स्थापित करते हुए देखना उत्साहजनक है। इसके साथ ही कंपनी का अपने उत्पादों में 6 एयरबैग समेत कई उन्नत सक्रिय एवं निष्क्रिय सुरक्षा उपायों को तेजी से अपनाना भी उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि भारत एनसीएपी के साथ हमारा लक्ष्य वाहन सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि ग्राहक सूचित निर्णय ले सकें और वाहन खरीदते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दे सकें।  भाषा  Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
मणिपुर में मिला हथियारों का जखीरा, 300 से ज्यादा राइफल बरामद