शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti, Hyundai, Mahindra hike car prices
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (18:34 IST)

car prices : नए साल में कार खरीदना होगा महंगा, Maruti, Mahindra, Hyundai की कीमतों में बढ़ोतरी

car prices : नए साल में कार खरीदना होगा महंगा, Maruti, Mahindra, Hyundai  की कीमतों में बढ़ोतरी - Maruti, Hyundai, Mahindra hike car prices
Maruti, Hyundai, Mahindra hike car prices : नए साल में अधिकतर कार कंपनियां कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों की कीमतों में जनवरी में 4 प्रतिशत की बढोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों के कारण यह बढोतरी करनी पड़ रही है।

उसने कहा कि यह वृद्धि चार प्रतिशत तक हो सकती है। हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलित करने और प्रभाव को कम करने का प्रयास करती है लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की आवश्यकता महसूस हो रही है। 
महंगी होंगी महिंद्रा की कारें : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्पोस्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और कॉमर्शियल व्हीकल (CV) की पूरी रेंज की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी।
हुंडई की कारों में 2500 रुपए तक की बढ़ोतरी : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है। ये बढ़ोतरी 25,000 रुपए तक की होगी और 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतें, रुपए की कमजोरी और महंगा परिवहन ही इस बढ़ोतरी की वजह हैं। इसका असर सभी मॉडलों पर पड़ेगा। इनपुट एजेंसियां