बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Skoda Kylaq variant wise prices revealed bookings open
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (19:33 IST)

4 वैरिएंट में मिलेगी Skoda Kylaq, कीमत का हो गया खुलासा, मुफ्त मिलेगा 3 साल का स्टैंडर्ड मेंटेनेंस पैकेज

4 वैरिएंट में मिलेगी Skoda Kylaq, कीमत का हो गया खुलासा, मुफ्त मिलेगा 3 साल का स्टैंडर्ड मेंटेनेंस पैकेज - Skoda Kylaq variant wise prices revealed  bookings open
Skoda Kylaq variant wise prices  : स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई सब 4 मीटर एसयूवी काइलैक को लॉन्च कर इस सेगमेंट में पहली बार कदम रखा है। काइलैक 4 वैरिएंट में उपलब्ध होगी क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचऱ प्लस और प्रेस्टीज। इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए है जो काइलैक क्लासिक ट्रिम के लिए है जबकि टॉप मॉडल काइलैक प्रेस्टीज एटी की कीमत 14.40 लाख रुपए होगी। ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर में पहले 33333 ग्राहकों को 3 साल का स्टैंडर्ड मेंटेनेंस पैकेज मुफ्त मिलेगा।
काइलैक के लिए बुकिंग मंगलवार शाम 4 बजे से शुरू हो रही है और डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी। काइलैक को लॉन्च से पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। काइलैक हैंड रेज़र,काइलैक क्लब के सदस्य और डीलर पूछताछ के माध्यम से 1.6 लाख से अधिक लोगों ने अपनी रुचि दिखाई है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने कहा नई स्कोडा काइलैक भारत में हमारे लिए एक नई शुरुआत का संकेत है। यह न केवल स्कोडा के लिए बल्कि पूरे सेगमेंट के लिए एक गेमचेंजर साबित होगी। यह भारतीय सड़कों पर यूरोप की उन्नत तकनीक को लोकप्रिय बनाएगी और हमारे ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाएगी।

खास बात यह है कि हमने पहले 33333 ग्राहकों के लिए सेगमेंट में सबसे बेहतर स्वामित्व अनुभव देने की घोषणा की है।कायलाक ने 2024 में जोरदार उत्साह पैदा किया है और इसकी हर ओर चर्चा है। नवंबर में इसके वर्ल्ड प्रीमियर के समय से ही यह सबका ध्यान आकर्षित कर रही है। इस एसयूवी में शानदार ग्लोबल डिज़ाइन,बेहतरीन ड्राइविंग डायनैमिक्स,उन्नत सुरक्षा फीचर्स और स्पेशियस एवं फंक्श़नल इंटीरियर जैसे कई खासियतें हैं। ये सभी सुविधाएं बेहद प्रतिस्पर्धी कीमतों में उपलब्ध हैं। इनपुट एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma