• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. new honda amaze launched in india at price 8 lakhs know variants design features and engine details in hindi
Last Updated : बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (19:20 IST)

New Honda Amaze : खत्म हुआ इंतजार, आ गई ADAS फीचर वाली होंडा की सबसे सस्ती कार, लुक और सेफ्टी फीचर्स से मचा देगी तहलका

New Honda Amaze : खत्म हुआ इंतजार, आ गई ADAS फीचर वाली होंडा की सबसे सस्ती कार, लुक और सेफ्टी फीचर्स से मचा देगी तहलका - new honda amaze launched in india at price 8 lakhs know variants  design features and engine details in hindi
new honda amaze launched in india :  प्रीमियम यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज भारत में बहुप्रतीक्षित नई थर्ड जनरेशन की होंडा अमेज लॉन्च की। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 799900 रुपए है। यह भारत की सबसे सस्ती एडीएएस टेक्‍नोलॉजी वाली कार है। होंडा अमेज़ तीन ट्रिम लेवल वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध होगी। इसमें ई 20 कॉम्‍प्लायंट 1.2 लीटर 4 सिलेंडर आई वीटेक पेट्रोल इंजन है जो पैडल शिफ्ट के साथ सीवीटी और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है।
इस बार अमेज़ में सेगमेंट की सबसे आधुनिक सुरक्षा और ड्राइवर सहायता तकनीक लेकर आए हैं। अब होंडा के सभी मॉडल्स में एडीएएस टेक्‍नोलॉजी उपलब्ध है। खास बात यह है कि नई अमेज़ भारत की सबसे किफायती एडीएएस इनेबल्ड कार बन गई है।
लुक में भी शानदार 
यह कार अपने स्टाइल, सुरक्षा, कनेक्टिविटी, ड्राइविंग अनुभव और आराम के मामले में शानदार साबित होगी। अमेज़ हमेशा से भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में एक खास जगह रखती आई है। यह नई पीढ़ी का मॉडल हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हमें पूरा भरोसा है कि यह नई अमेज़ इस सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगी और भारत में होंडा की विरासत को और मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों के लिए होंडा की प्रतिबद्धता और उनकी सुरक्षा के प्रति हमारी प्राथमिकता का प्रमाण है।
सबसे पहले भारत में की गई पेश
यह कार पहली बार दुनिया में कहीं भी लॉन्च होने से पहले भारत में पेश की गई है। कंपनी द्वारा भारत में वैश्विक प्रीमियर करने का निर्णय यह दिखाता है कि भारत होंडा के लिए कितना खास और महत्वपूर्ण मार्केट है। नई होंडा अमेज़ हर तरह से एक बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट सेडान है जो स्टाइल, सुरक्षा, कनेक्टिविटी, ड्राइविंग अनुभव और आराम के मामले में नई ऊंचाइयों पर है। 
28 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स 
सुरक्षा के मामले में होंडा अमेज़ में 28 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहली बार होंडा सेंसिंग एडीएएस टेक्‍नोलॉजी और लेनवॉच कैमरा के साथ सभी वैरिएंट्स में सिक्स एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किए गए हैं। इसके  अलावा, सेगमेंट में सबसे अच्छा कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस मिलता है, जिसमें होंडा  कनेक्ट के जरिए 5 साल की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
2012 में एंट्री लेवल पर लॉन्च हुई थी सेडान
होंडा अमेज़ को भारत में एंट्री लेवल सेडान के रूप में 2013 में लॉन्च किया गया था।  तब से, इस कार ने कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में होंडा की मजबूती को साबित किया  है। अब तक, यह 5.8 लाख से अधिक ग्राहकों का भरोसा जीत चुकी है, जिससे यह  भारतीय बाजार में होंडा के लिए एक महत्वपूर्ण मॉडल बन गई है। Edited by : Sudhir Sharma