गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. skoda kylaq launched at rs 7.89 lakh bookings engine features price
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (18:35 IST)

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV - skoda kylaq launched at rs 7.89 lakh bookings engine features price
skoda kylaq launched at rs 7.89 lakh  : स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी काइलैक को भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजार के लिए पेश किया और भारत में इसकी बुकिंग दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की। स्कोडा की इस सबसे छोटी एसयूवी की कीमत 7,89,000 रुपए से शुरू होगी। यह भारतीय बाजार में लग्जरी कार नेक्सन, ब्रेजा, सीनेज जैसी एसयूवी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसकी बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी और 27 जनवरी 2025 से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी।
 
काइलैक का नामकरण इसका नाम कैलाश पर्वत पर आधारित है और यह भारत में  स्कोडा ऑटो के लिए एक नए दौर का सूत्रपात है। भारतीय बाजार में इस कार की  कीमत 7,89,000 रुपए से शुरू होगी।  कंपनी ने इस साल फरवरी में इस एसयूवी को लाने की योजना की पहली बार घोषणा  की थी और भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार करने की अपनी महत्वाकांक्षाओं  का संकेत दिया था। कंपनी ने पिछले माह अक्टूबर भारत में काइलैक के छद्म  प्री-प्रोडक्शन संस्करण की ड्राइव का आयोजन किया।
क्या हैं खास फीचर्स : यह कार पावर कायलैक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 10.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड भी 188 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका 1.0 टीएसआई इंजन 85 किलोवॉट की पावर और 178एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह पावरप्लांट छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ चुनिंदा वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स के साथ आती है। यह कार कुशाक और स्लाविया के समान एमक्यूबी-ए0-आईएरन प्लेटफार्म पर आधारित है। स्कोडा काइलैक चार मीटर से छोटी पहली एसयूवी है, जिसे भारत में एक नए सैगमेट इंट्री के लिए कंपनी ने तैयार किया है। 
 
कैलाश पर्वत पर नाम : काइलैक स्कोडा का नाम भारत ने रखा है। यह नाम क्रिस्टल के लिए संस्कृत शब्द से लिया गया है और इसका नाम कैलाश पर्वत के नाम पर रखा गया है। स्कोडा ऑटो इंडिया की एसयूवी लाइन अप में बड़ी कुशाक का नाम भी सम्राट के लिये संस्कृत शब्द से लिया गया है। काइलैक कंपनी की कोडियाक, बड़ी 
चार गुना चार और मध्यम आकार की कुशाक जैसी एसयूवी की सूची में शामिल हो गई है।
शानदार फीचर्स : काइलैक में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर हैं। जैसे ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठने वाले यात्री के लिए वेंटिलेशन के साथ छह-तरफ़ा इलेक्ट्रिक सीटें। काइलैक में बूट स्पेस अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया है, जिसकी क्षमता 446 लीटर है। कार में ऑटो क्लाइमेट्रॉनिक फीचर भी है, जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आगे की सीट के लिए वेंटिलेशन है। चुनिंदा वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ भी उपलब्ध हैं।
 
स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा कि स्कोडा काइलैक के विश्व प्रीमियर के साथ आज हमारी भारत यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। काइलैक ने 2024 तक जबरदस्त उत्साह और चर्चा पैदा की है। और मुझे भारत और दुनिया के सामने स्कोडा काइलैक को पेश करते हुए बेहद गर्व हो रहा है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनेबा ने कहा, काइलैक ने सचमुच जमीन पर कदम रख दिया है और अगले कुछ वर्षों में भारत में हमारी वृद्धि को गति देने वाला है। यह भारत में हमारे लिए एक नए युग की शुरुआत है। हम जानते हैं कि हम भारत में वर्तमान में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं। और हमें विश्वास है कि काइलैक में वह सब कुछ है जो अपनी सुरक्षा और ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ प्रभाव डालने के लिए आवश्यक है। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
370 पर हंगामा, विधायकों में हाथापाई, जम्मू कश्मीर में मचे दंगल की पूरी कहानी