• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. MG ZS EV Gets Up To Rs 4.4 Lakh Discount For Brands 6th Anniversary
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 14 जून 2025 (17:38 IST)

सस्ती हुई MG मोटर की यह धांसू EV एसयूवी, 4 लाख रुपए से ज्यादा की कटौती

electric suv
यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी जेडएस ईवी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमतों में 4.44 लाख रुपए तक की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि भारत में ब्रांड एमजी के 6 साल पूरे होने के इस विशेष अवसर पर देश की पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी जेडएस ईवी को सीमित समय के लिए एक विशेष मूल्य बिंदु पर पेश किया जा रहा है। अब इस रेंज की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपए है, जो भारतीय कार खरीदारों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन/गतिशीलता को और अधिक सुलभ बनाने की एमजी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
 
कंपनी ने कहा कि स्वच्छ गतिशीलता समाधानों पर ध्यान के साथ, एमजी ब्रांड ने भारत में अपनी दूसरी पेशकश के रूप में जेडएस ईवी लॉन्च की। यह निर्णय क्रांतिकारी साबित हुआ, जिसने भारत के लगातार बढ़ते ईवी सेगमेंट की वास्तविक क्षमता को उजागर किया।
 
कंपनी ने कहा कि जेड एस ईवी के एग्जीक्यूटिव मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 16.88 लाख रुपए से 13 हजार रुपए कम होकर 16.75 लाख रुपए हो गई है। इसी तरह से एक्साइट प्रो मॉडल की कीमत 1897800 रुपए से 48 हजार रुपए कम होकर 1497800 रुपए हो गई है। एक्सक्लूसिव प्लस मॉडल की कीमत 2364800 रुपए से 4.15 लाख रुपए कम होकर 1949800 रुपए हो गई है तथा टॉप मॉडल एसेन्स की एक्स शोरूम कीमत 2493800 रुपए से 4.44 लाख रुपए कम होकर 2049800 रुपए हो गई है।
कंपनी के बिक्री प्रमुख राकेश सेन ने कहा कि  मैं अपने सभी ग्राहकों और अन्य संबंधित हितधारकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पिछले 6 वर्षों से गतिशील भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में विकास की कहानी को आगे बढ़ाने में हमारी मदद की है। कंपनी की नींव नवाचार पर आधारित है, और जेड ईवी इस बात का सच्चा प्रमाण है कि 2020 में एमजी ब्रांड वास्तव में क्या करने में सक्षम था। यह एक ऐसी कार थी जिसने तकनीक-संचालित नवाचारों को शामिल करके पारंपरिक गतिशीलता को फिर से परिभाषित किया। भारत में अपनी 6वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, हम एमजी जेड एस ईवी को स्टाइलिश इलेक्ट्रिक एसयूवी में अपग्रेड करने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए और भी ज़्यादा सुलभ बना दिया है।  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
इन 5 कारणों से हो सकता है दुनिया का अंत, जानिए क्या कहते हैं जानकार