• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Honda Elevate Launched at Rs 11 Lakh: Check Feature, Specifications, Other Details
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (17:28 IST)

Honda Elevate : 10.99 लाख की शुरुआती कीमत के साथ होंडा की एसयूवी एलिवेट की इंट्री, सनरुफ के साथ ही मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Honda Elevate cover
Honda ELEVATE in India :  Honda Elevate को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। एडवांस फीचर्स से लैस इस एसयूवी में एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने जून में इस गाड़ी को पहली बार पेश किया था। होंडा एलिवेट के मॉडल्स की कीमत 11 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होकर 16 लाख रुपए तक जाती है। जानिए नई कार में क्या हैं फीचर्स- 
honda Elevate
कैसा है इंजन : Honda ELEVATE  में पावर देने वाला 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 119 बीएचपी 6600 आरपीएम और 145 एनएम 4300 आरपीएम जेनरेट करती है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा जाता है। कंपनी के मुताबिक, एलिवेट के प्योर-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है। इसके 3 साल के समय में शुरू होने की उम्मीद है।
 
किस मॉडल की कितनी कीमत 
Honda Elevate SV- 10,99,900 -
Honda Elevate V- 12,10,900 CVT 13,20,900
Honda Elevate VX - 13,49,900 CVT 14,59,900
Honda Elevate ZX- 14,89,900 CVT- 15,99,900
honda Elevate
क्या हैं फीचर्स : Honda Elevate  में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, साथ ही 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। एलिवेट को केवल सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है, और जबकि इसके अन्य राइवल्स में से दो - स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन में भी सिंगल पेन सनरूफ मिलता है। अन्य सभी को पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। सनरूफ के बिना एकमात्र मिड साइज एसयूवी Citroen C3 Aircross है।
 
ऐसा है Honda Elevate का इंटीरियर
Honda Elevate SUV  बेज अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन इंटीरियर के साथ आता है। होंडा ने एक बार फिर डैशबोर्ड के लिए एक साफ डिजाइन का ऑप्शन चुना है। इसमें सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। बूट स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफी बेहतरीन है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।
honda Elevate
कैसा है एक्सटीरियर
स्टाइलिंग होंडा की लेटेस्ट डिजाइन फिलॉसफी आधारित है। इसमें बड़े रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइट फ्रंट फेसिया है। कार में आकर्षक एलईडी हेडलैम्प्स ऊपर और एल-आकार की एलईडी टेल लाइट्स हैं और यह डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है।
ये भी पढ़ें
G-20 Summit : नई दिल्ली में दवाओं के अलावा अन्य डिलीवरी सेवाएं रहेंगी बंद