गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Tata Punch CNG pre bookings begin at select dealerships ahead of launch
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अगस्त 2023 (18:17 IST)

Tata Punch CNG variant की 21,000 रुपए में शुरू हुई pre bookings

Tata Punch CNG variant की 21,000 रुपए में शुरू हुई pre bookings - Tata Punch CNG pre bookings begin at select dealerships ahead of launch
Tata Punch CNG variant  : Tata Motors ने Tata Punch CNG variant  की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। मीडिया खबरों के मुताबिक 21000 रुपए की टोकन अमाउंट के कार साथ कार की बुकिंग की जा सकती है। Tata Punch CNG मॉडल को 2023 की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।

माना जा रहा है कि यह ऑटोमेकर की ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस होगी। टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट इसी महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है।Tata Punch CNG  ईंधन विकल्प पेश करने वाली ऑटोमेकर की पहली SUV होगी। इस माइक्रो एसयूवी में ट्विन-सिलेंडर तकनीक होगी, जिसे पहली बार इस साल की शुरुआत में अल्ट्रोज़ में लाया गया था।

इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर सिस्टम कार्गो स्पेस के नीचे दो 30-लीटर सीएनजी टैंक को समायोजित करता है, जो उस क्षेत्र पर कब्जा कर लेता है जहां पेट्रोल संस्करण में स्पेयर व्हील होता है। नतीजतन, स्पेयर व्हील को वाहन के नीचे स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
टाटा के नए वैरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच अलॉय व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, एबीएस और अतिरिक्त सुविधाओं जैसे फीचर्स आने की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का थोड़ा कम संस्करण होगा, जिसका उपयोग अल्ट्रोज़ में भी किया जाता है। सीएनजी वेरिएंट में, इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 76 बीएचपी और 97 एनएम टॉर्क उत्पन्न करने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है।

लॉन्च की तारीख नजदीक आने पर मूल्य निर्धारण और ईंधन दक्षता से संबंधित विशिष्टताओं का खुलासा किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीएनजी वैरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल से 50,000 से 60,000 रुपए ज्यादा हो सकती है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
संजय सिंह का दावा, पारित नहीं हो सकेगा सेवा विधेयक, 'इंडिया' के सभी घटक दल करेंगे विरोध