• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti adds pedestrian safety alarm in electric hybrid variants of Grand Vitara, price up Rs 4,000
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2023 (23:23 IST)

Maruti Suzuki Grand Vitara को मिला पेडेस्ट्रेन सेफ्टी अलार्म फीचर, कीमत में 4000 की बढ़ोतरी

Maruti Suzuki Grand Vitara को मिला पेडेस्ट्रेन सेफ्टी अलार्म फीचर, कीमत में 4000 की बढ़ोतरी - Maruti adds pedestrian safety alarm in electric hybrid variants of Grand Vitara, price up Rs 4,000
नई दिल्ली। Maruti Suzuki Grand Vitara : मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड’ संस्करण में पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अलार्म लगाया है। इससे इस वाहन की कीमतों में 4000 रुपए तक का इजाफा होगा।
 
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में ग्रैंड विटारा के इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड संस्करण में ध्वनि वाहन चेतावनी प्रणाली (एवीएएस) जोड़ने की घोषणा की।
 
कंपनी के अनुसार, यह तकनीक चालकों और पैदल चलने वालों को वाहन की उपस्थिति के बारे में सचेत करके सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए बनाई गई है। इसमें धीमी आवाज में एक अलार्म बजेगा जिसे 5 फुट की दूरी तक सुना जा सकता है, जिससे पैदल चलने वालों और आस-पास के अन्य चलाकों को पता चल जाता है कि कोई वाहन पास में है। एवीएएस के साथ ग्रैंड विटारा आने वाले नियमों के अनुरूप बन जाएगी।
 
कंपनी ने बताया कि ग्रैंड विटारा के इस संस्करण की कीमत में बदलाव 17 जुलाई 2023 से लागू होगा। इसमें 4000 रुपए तक का इजाफा होगा।
 
ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड’ संस्करण की कीमत 18.29 लाख रुपए और 19.79 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) के बीच है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Ayodhya Ram Mandir : गर्भगृह में बाल स्वरूप में विराजमान होंगे रामलला, 15 से 24 जनवरी के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा