शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Honda Amaze celebrates its 10th anniversary; over 5.3 lakh units sold since 2013
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (18:36 IST)

इस सस्ती फैमिली सेडान ने बाजार में मचाया तहलका, लॉन्च के बाद बिक गईं 5 लाख से ज्यादा कारें

इस सस्ती फैमिली सेडान ने बाजार में मचाया तहलका, लॉन्च के बाद बिक गईं 5 लाख से ज्यादा कारें - Honda Amaze celebrates its 10th anniversary; over 5.3 lakh units sold since 2013
नई दिल्ली। प्रीमियम कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने 10 वर्षों में 5.3 लाख लोकप्रिय फैमिली सेडान होंडा अमेज़ बेची है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि होंडा अमेज की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। यह कार भारत में पहली बार अप्रैल 2013 में पेश की गई थी। इसके बाद से ही यह होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया और इस कार ने अपने सेगमेंट और इंडस्ट्री में मार्केट में मजबूत स्थिति बना ली है।
 
पिछले 10 सालों में अमेज 5.3 लाख से अधिक ग्राहकों के जीवन में खुशियां और गौरव लेकर आई है। इस समय देश में बेची जाने वाली हर दो होंडा कारों में से एक कार अमेज़ है।

भारत में एचसीआईएल की बिक्री का 53 प्रतिशत योगदान होंडा अमेज़ करती है। अपने ग्राहकों को सबसे उन्‍नत प्रोडक्‍ट एवं सेवाएं मुहैया कराकर उनके प्रति होंडा की अटूट प्रतिबद्धता के अनुरूप भारत में बेची जाने वाली सभी होंडा अमेज़ 2013 में अपने पहले लॉन्‍च के बाद से ई20 मैटेरियल कॉम्‍पैटिबल हैं। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
केंद्र सरकार ने अखबारों, मीडिया संस्थानों को ऑनलाइन सट्टेबाजी संबंधी विज्ञापन को लेकर दी चेतावनी