शनिवार, 5 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Hyundai i20 N Line facelift launched
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (18:01 IST)

35 सेफ्टी फीचर्स के साथ आई New Hyundai i20 N Line, कीमत 9.99 लाख रुपए, जानिए और क्या है नया

35 सेफ्टी फीचर्स के साथ आई New Hyundai i20 N Line, कीमत 9.99 लाख रुपए, जानिए और क्या है नया - Hyundai i20 N Line facelift launched
Hyundai i20 N Line facelift launched : Hyundai ने अपनी i20 N Line मॉडल के लाइनअप में विस्तार किया। इस हैचबैक के नए वैरिएंट बाजार में लॉन्च किए गए हैं। 35 सेफ्टी फीचर्स के साथ New Hyundai i20 N Line  को लॉन्च किया गया है। इसकी i20 N Line की कीमत 9.99 लाख रुपए शुरू होती है। नई i20 N लाइन कार दो ट्रिम में अब कुल 8 ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ रही है। N6 और N8 ट्रिम में यह कार 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल डुअल टोन और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है।
 
क्या हैं कीमत : नई हुंडई i20 N लाइन में 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई i20 N लाइन की कीमत 9.99 लाख से 12.47 लाख के बीच है।
 
कैसा है एक्सटीरियर : नई हुंडई i20 N लाइन में स्टीयरिंग, सीट और गियरशिफ्ट नॉब पर लाल एसेंट के साथ ब्लैक थीम नजर आता है. फीचर्स के लिहाज से देखें तो नई हुंडई i20 N लाइन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कनेक्टेड कार टेक के साथ 7-स्पीकर बोस सिस्टम और C-टाइप चार्जर मिलता है। 
 
कैसा है डिजाइन : नई i20 N लाइन डिजाइन के मामले में WRC कार से काफी मिलती जुलती है। नई हैचबैक 16 इंच के पहियों पर चलती है। इसके फ्रंट ग्रिल में N ब्रांडिंग की गई है। नई हुंडई i20 N लाइन को भारतीय बाजार में एटलस व्हाइट , टाइटन ग्रे , थंडर ब्लू, स्टारी नाइट के अलावा अब नए कलर विकल्प एबिस ब्लैक , एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू  जैसे कलर ऑप्शन में मिलेगी।
New Hyundai i20 N Line
कौनसे हैं सेफ्टी फीचर्स : नई हुंडई i20 N लाइन अब 35 सेफ्टी फीचर के साथ आती है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल , वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम हाईलाइन, डिस्क ब्रेक और ऑटोमैटिक हेडलैम्प जैसे सेफ्टी फीचर शामिल है। अतिरिक्त सेफ्टी बनाने के लिए सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट हैं।
ये भी पढ़ें
विवादित टिप्‍पणी मामले में रमेश बिधूड़ी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात