गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramesh Bidhuri met JP Nadda in controversial comment case
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (18:21 IST)

विवादित टिप्‍पणी मामले में रमेश बिधूड़ी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

विवादित टिप्‍पणी मामले में रमेश बिधूड़ी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात - Ramesh Bidhuri met JP Nadda in controversial comment case
Controversial comment case of BJP MP Ramesh Bidhuri : लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

बिधूड़ी ने नड्डा से भाजपा मुख्यालय में मुलाकात की। इससे कुछ दिन पहले उनकी टिप्पणी के लिए पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बैठक में क्या चर्चा हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कई विपक्षी दलों की इस मांग के बीच कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करें, भाजपा के कई सांसदों ने भी उन्हें पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अली ने बिधूड़ी को ‘उकसाया’। भाजपा नेताओं ने बसपा सांसद के बयानों की जांच की भी मांग की है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार क्या फिर करने वाले हैं खेला? आखिर क्यों उड़ रही है अफवाह