गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nitish kumar attachment towards nda bihar cm clarified-his stand gives reaction
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (18:22 IST)

नीतीश कुमार क्या फिर करने वाले हैं खेला? आखिर क्यों उड़ रही है अफवाह

नीतीश कुमार क्या फिर करने वाले हैं खेला? आखिर क्यों उड़ रही है अफवाह - nitish kumar attachment towards nda bihar cm clarified-his stand gives reaction
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति में कब क्या दांव चल दें, कहा नहीं जा सकता। एक तरफ वे लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के मुकाबले के लिए इंडिया गठबंधन को लामबंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रति भी उनका प्रेम दिख रहा है। आखिर नीतीश कुमार क्या फिर पलटी मारेंगे?

आज पटना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 107वीं के मौके पर भाजपा नेताओं ने समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में नी‍तीश कुमार पहुंचे और श्रद्धांजलि दी, वहीं कैथल में होने वाले इनेलो के कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला उन्होंने किया। उनके इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं।
हरियाणा के कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती समारोह का आयोजन इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से किया गया लेकिन नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। 

किसी पद की लालसा नहीं : नीतीश कुमार ने एक बार फिर दुहराया कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है और वह अभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। कुमार ने स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर-3 स्थित पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जदयू नेता महेश्वर हजारी द्वारा उन्हें (श्री कुमार को) प्रधानमंत्री मैटेरियल बताने से संबंधित प्रश्न पर कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मैं सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगा हुआ हूं।" 
 
क्या एनडीए की तरफ झुकाव? : उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ झुकाव के बारे में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि इस तरह की फालतू बातें क्यों करते हैं। वह तो विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक कब होगी और आगे की रणनीति क्या होगी, इस सवाल पर कहा कि कमेटियां बन गई हैं, बैठक हो रही है। हम इस काम में उन लोगों को सुझाव दे रहे हैं, सभी लोग लगे हुए हैं। आगे सबकुछ तय कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने खुसरूपुर में दलित महिला के साथ हुयी घटना से संबंधित प्रश्न पर कहा कि किसी के साथ भी कोई घटना होती है तो निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
क्या कहा कार्यक्रम में शामिल होने पर : कुमार ने स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती समारोह में आप शामिल हुए हैं लेकिन उनकी पार्टी के लोग शामिल नहीं हुए हैं के बारे में पूछने पर कहा कि जो पहले साथ थे लेकिन आज इस कार्यक्रम में नहीं आए तो वे जानें। स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर जो चीज पहले से सरकार की ओर से तय की हुई है, उसमें सबलोग आते हैं। हम तो सबकी इज्जत करते हैं, सबका सम्मान करते हैं। हम सबलोगों के लिए काम कर रहे हैं। आगे भी हमलोग विकास का काम यूं ही करते रहेंगे। हम बार-बार कहते हैं कि हम पत्रकारों के पक्षधर हैं।
 
मुख्यमंत्री से पूछा गया कि आपके जाने के बाद भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमा मोदी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि समय पर आने में क्या ऐतराज था, जिसको जो मन में है करे, मुझे इससे क्या लेना-देना है। Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Supreme Court ने दिव्यांगजनों के संबंध में केंद्र सरकार से मांगा जवाब