गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 people died due to lightning in Aurangabad Bihar
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (23:29 IST)

बिहार के औरंगाबाद में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

बिहार के औरंगाबाद में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत - 6 people died due to lightning in Aurangabad Bihar
6 people died due to lightning : बिहार के औरंगाबाद जिले में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।
 
पटना स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार नीतीश ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुझे गैंगस्टर और आतंकवादी न कहा जाए : लॉरेंस बिश्नोई