• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. lightning in Uttar pradesh and madhya pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (07:55 IST)

मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश तक आकाशीय बिजली का कहर, 12 की मौत

lightning
Lightning News : देश के आधे हिस्से में भारी बारिश के बीच मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
 
यूपी के बदायूं, रायबरेली और एटा में गिरी बिजली : उत्तर प्रदेश के बदायूं, रायबरेली और एटा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई।
 
बदायूं की दातागंज तहसील के उसहैत कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से बाजार से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार 2 किसानों और स्कूल से लौट रही एक छात्रा की मौत हो गई।
 
रायबरेली के डीह थानाक्षेत्र के गोयरा मजरे घीसी गढ गांव निवासी मोहित पाल (14) गांव के पास खेतों में जानवर चरा रहा था। तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मोहित उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रताप सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
 
रायबरेली के ही मिल एरिया थानाक्षेत्र के कसेहटी निवासी जमुना प्रसाद (38) छेदी का पुरवा में खेत में काम कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। भदोखर थानाक्षेत्र के सराय दामों की महिला रमाकांती (38) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जगदीशपुर गांव के अंकित कुमार(18), शिवकुमारी (52), कृष्णा (60) मवेशी चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
एटा में जैथरा थानाक्षेत्र के खंजरपुर गांव में भारी बारिश के दौरान खेत से मवेशियों के लिए चारा लेने गए धर्मेंद्र (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
 
पन्ना औ टीकमगढ़ में 5 की मौत : मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना और टीकमगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की 2 घटनाओं में 5 पुरुषों की मौत हो गई और एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए।
 
पन्ना के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर धरमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लल्लू अहिरवार (40), लाल बाबू विश्वकर्मा (35) और आबिद खान (40) के रूप में की गई है, जबकि नवनीत पटेल नाम का एक व्यक्ति इस घटना में झुलस गया।
 
वहीं टीकमगढ़ जिले के राम नगर इलाके में एक पेड़ के नीचे खड़े किसान प्यारेलाल (50) और देशराज (45) आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए और उनकी तुरंत मौत हो गई। पेड़ के नीचे खड़ी कुंवर बाई (46) इसमें झुलस गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta