गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bulldozer runs on the house of the accused who raped the girl
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (19:22 IST)

बच्ची से दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, पिता ने लगाई थी मकान नहीं तोड़ने की गुहार

बच्ची से दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, पिता ने लगाई थी मकान नहीं तोड़ने की गुहार - Bulldozer runs on the house of the accused who raped the girl
Ujjain Rape Case: मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी भरत सोनी के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसका मकान ध्‍वस्‍त कर दिया है। बता दें कि आरोपी के पिता लगातार मकान ध्‍वस्‍त नहीं करने की गुहार लगा रहे थे और बेटे को उसके जुर्म के लिए गोली मारने की बात कर रहे थे।

बुधवार को दुष्कर्म कांड के आरोपी भरत सोनी के मकान पर स्‍थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसमें वह अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ कई साल से रह रहा था।

बुधवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपी के टीन से बने मकान पर कार्रवाई करते हुए उसे बुलडोजर से गिरा दिया गया। नगर निगम की टीम द्वारा मकान को गिराकर अवैध कब्जे को खाली कराया गया। आरोपी भरत सोनी सरकारी जमीन पर मकान बनाकर कई साल से यहां रह रहा था, जिस पर बच्ची से दरिंदगी करने के बाद पुलिस द्वारा उसकी अवैध संपत्ति का पता लगाया गया और आरोपी का मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई।

बता दें कि आरोपी भरत सोनी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ और उसे बिना कपड़ों में छोड़ा गया वो उज्जैन का दांडी आश्रम का एरिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें बच्ची दुष्कर्म के बाद अर्धनग्न हालत में घूम रही थी। कुछ दूर चलने के बाद उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

क्‍या है मामला : बता दें कि सतना से शिप्रा एक्सप्रेस में सवार होकर स्कूल में पढ़ने वाली मानसिक रूप से कमजोर बच्ची उज्जैन लिए आ गई थी। 25 सितंबर को बच्ची रेलवे स्टेशन पर उतरी। ड्राइवर भरत सोनी ने बच्ची को अकेला देख अपने ऑटो में बिठा लिया। इसके बाद जीवनखेड़ी इलाके में ले जाकर बालिका से दुष्कर्म किया।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Hyundai की ये सेडान है भारत की सबसे सुरक्षित कार, सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग