• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Hyundai Verna scores 5-star Global NCAP safety rating
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (19:43 IST)

Hyundai की ये सेडान है भारत की सबसे सुरक्षित कार, सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग

Hyundai की ये सेडान है भारत की सबसे सुरक्षित कार, सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग - Hyundai Verna scores 5-star Global NCAP safety rating
Hyundai Verna scores 5-star Global NCAP safety rating : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारतीय ग्राहकों को ज्यादा सुरक्षित मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आज कहा कि उसके सभी मॉडल और सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 6 एयरबैग मिलेंगे और उसके प्रयासों के प्रमाण के रूप में ह्यूंडई वेरना को ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से व्यस्क एवं बच्चे की सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है।
 
कंपनी ने आज यहां भारत के लिए एक सुरक्षित रोडमैप की दिशा में काम करते हुए 3 मॉडलों के साथ बीएनसीएपी में स्वैच्छिक रूप से हिस्सा लेने का ऐलान किया। आगे अन्य मॉडल को भी इसमें लाया जाएगा।
 
कंपनी के एमडी एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि ह्यूंडई में सभी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्टैंडर्ड व्हीकल सेफ्टी फीचरों के मामले में हम हमेशा नए बेंचमार्क बनाते रहे हैं। आज हमें सभी मॉडल एवं सभी वैरिएंट में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में पेश करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

इसके अतिरिक्त जीएनसीएपी की तरफ से ह्यूंडई वेरना को व्यस्क और बच्चे की सुरक्षा के लिए मिले 5 स्टार रेटिंग के साथ सुरक्षित मोबिलिटी के मामले में हमने एक और मील का पत्थर पार किया है।

हम केवल स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ही नहीं, बल्कि सेफ मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर भी हैं। भारतीय सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाते हुए एचएमआईएल भारत में व्हीकल सेफ्टी के मानकों को और ऊपर उठाने के अपने प्रयासों को जारी रखेगी।
 
उन्होंने कहा कि अपनी शुरुआत से ही ह्यूंडई मोटर इंडिया ग्राहकों के लिए सेफ्टी टेक्नोलॉजी तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में प्रयासरत है। 2023 में एचएमआईएल ने महत्वपूर्ण सेफ्टी इक्विपमेंट को स्टैंडर्ड फीचर बनाते हुए और हाई वॉल्यूम मॉडल्स में एक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए सुरक्षा के मामले में कई महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए हैं।
ये भी पढ़ें
Weather Update : ओडिशा, बंगाल और झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट