शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. WhatsApp chats with Mahesh Bhatt weren't about Sushant Singh Rajput: rhea chakraborty
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (16:20 IST)

महेश भट्ट वाली चैट और 8 हार्ड ड्राइव नष्ट करने की खबरों पर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा

महेश भट्ट वाली चैट और 8 हार्ड ड्राइव नष्ट करने की खबरों पर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा - WhatsApp chats with Mahesh Bhatt weren't about Sushant Singh Rajput: rhea chakraborty
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने 8 जून को महेश भट्ट के साथ हुई व्हाट्सएप चैट के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं हैं। यह वही दिन था जब एक्ट्रेस, सुशांत सिंह राजपूत का बांद्रा वाला फ्लैट छोड़कर चली गई थीं। वह अपने वकील के माध्यम से पहले ही कह चुकी हैं कि सुशांत के कहने पर उन्होंने वह घर छोड़ा था। हालांकि, महेश भट्ट के साथ उनकी व्हाट्सएप चैट इस बात की ओर इशारा करता है कि वह अपनी मर्जी से एक्टर का घर छोड़कर गई थीं और भट्ट पूरा मामला जानते थे और उन्होंने एक्ट्रेस के इस कदम को सपोर्ट भी किया। हालांकि अब रिया का कहना है कि वह सुशांत का घर छोड़कर परेशान थी और महेश भट्ट के साथ हुई बातचीत का सुशांत से कोई लेना-देना नहीं है।

रिया ने कहा, “मैं परेशान और आहत थी कि सुशांत ने मुझे कॉल नहीं किया और मुझे वापस नहीं बुलाया, मैं सोचने लगी कि वह मुझे इसलिए दूर कर रहे हैं क्योंकि मेरी सेहत ठीक नहीं थी। लेकिन भट्टा साब के साथ मेरी बातचीत का इससे कोई लेना-देना नहीं था।”
 

रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव को नष्ट करने की खबरों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा, “यह एक बेबुनियाद आरोप है, मुझे किसी भी हार्ड ड्राइव की जानकारी नहीं है, जब मैं वहां थी तो कोई भी नहीं आया। हो सकता है कि मेरे जाने के बाद उनकी बहन ने किसी को बुलाया होगा, लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि सिद्धार्थ पिठानी ने ऐसा कुछ कहा होगा, मेरा मानना ​​है कि बाकी ची‍जों की तरह यह भी एक मनगढंत कहानी है।”
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती की बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ हुई मारपीट, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कही यह बात