गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rhea chakraborty claims his building watchman hurt by people share video
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (16:49 IST)

रिया चक्रवर्ती की बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ हुई मारपीट, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कही यह बात

Rhea Chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसी बीच रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के कुछ लोगों पर उनकी बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

 
रिया चक्रवर्ती ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राम नाम का वॉचमैन आपबीती सुना रहा है। रिया ने वीडियो शेयर करके लिखा- राम मेरी बिल्डिंग का वॉचमैन है। उसे चोट लगी है। उसे पीटा गया है। 
मीडिया के लोग मेरी बिल्डिंग के कम्पाउंड में घुस गए और सिक्योरिटी गार्ड और मेरे पिता को चोट पहुंचाई। क्या यह अपराध नहीं है? क्या कहीं कोई कानून नहीं है? क्या हम बर्बर बन चुके हैं? क्या संबंधित अथॉरिटीज़ इस ओर ध्यान देंगी?
 
वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड अपना नाम बताते हुए कहता है, मैं 10 साल से हूं। आज मीडिया वाले आए थे। मीडिया वाले इतना तंग कर रहे हैं। हमको मार रहे हैं। पीट रहे हैं। इधर चोट भी है। हम लोगों को घर जाने को नहीं मिल रहा है। इधर, बिल्डिंग में बवाल चालू है। हमको ऊपर जाने के लिए बोलता है। सब हम लोगों को धमकी दे रहे हैं।
 
बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी। इस रिपोर्ट में रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शौविक, पूर्व बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी सह आरोपी बनाया गया है। रिया और उनके परिवार पर सुशांत के पैसों में हेराफेरी करने का भी आरोप है।
इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही हैं। हाल ही में सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। केस सीबीआई के सुपुर्द होने के बाद से ही रिया पर लगातार मीडिया और पैपराज़ी की नज़रें जमी हुई हैं। 
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती नहीं जानती संदीप सिंह को, बोलीं- सुशांत से भी नहीं सुना उनका नाम