सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput ex-bodyguard alleges actor had an addiction to expensive imported charas and marijuana
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (19:10 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा खुलासा, बोला- एक्टर को महंगी और इंपोर्टेड चरस-गांजे की थी लत

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा खुलासा, बोला- एक्टर को महंगी और इंपोर्टेड चरस-गांजे की थी लत - Sushant Singh Rajput ex-bodyguard alleges actor had an addiction to expensive imported charas and marijuana
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का नया एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुशांत के परिवार और दोस्तों ने आरोप लगाया है कि रिया उन्हें धोखे से ड्रग्स दिया करती थीं। वहीं, सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड ने एक्टर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पूर्व बॉडीगार्ड मुश्ताक ने दावा किया कि सुशांत को चरस और गांजा की लत थी। मुश्ताक ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान के अंडरकवर रिपोर्टर्स को बताया कि उसने एक्टर को निजी पार्टियों के दौरान और अपनी कार में सफर करते वक्त महंगी और इंपोर्टेड चरस लेते देखा था। 

मुश्ताक ने फरवरी 2019 में नौकरी छोड़ने से पहले करीब नौ महीने तक एक्टर के प्राइवेट सिक्योरिटी एस्कॉर्ट में काम किया था। मुश्ताक ने कहा, “घर में पार्टियों के दौरान, पांच से छह लोग होते थे। उस समय वह चरस या गांजा लेता था। कमरे में हर कोई ऐसा करता था। मैंने सुना था कि यह एक महंगी किस्म थी। मैंने कई बार सुशांत के मैनेजर से इस बात का जिक्र भी किया था कि यह एक्टर के दिमाग पर बुरा असर डालेगा और ऐसा ही हुआ।”
 

मुश्ताक ने बताया कि सुशांत के पर्सनल स्टाफ के तीन चार लोग उसके लिए चरस रोल करते थे और उन्हें निर्देश थे कि कार में इसका निशान न छोड़े ताकि चेकिंग के दौरान पकड़े जाने का खतरा न हो।

इससे पहले हाउसकीपर नीरज ने पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया था कि उसने एक्टर की मौत से कुछ दिन पहले गांजे वाली सिगरेट बनाकर रखे थे।



वहीं, रिया के चैट्स में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि रिया लंबे समय से सुशांत को जहर पिलाती थी और वह उसकी हत्यारी है। रिया और उसके सहयोगियों को जल्दी गिरफ्तार करें और सजा दिलाएं।
ये भी पढ़ें
जब कैटरीना कैफ ने उड़ाया था मलाइका अरोड़ा के फैशन लेबल का मजाक, बताया था ‘Copied’