गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case rhea Chakraborty gives many answers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (17:19 IST)

क्या रिया चक्रवर्ती ने बदला था सुशांत सिंह राजपूत का स्टाफ? एक्ट्रेस ने दिए कई सवालों के जवाब

क्या रिया चक्रवर्ती ने बदला था सुशांत सिंह राजपूत का स्टाफ? एक्ट्रेस ने दिए कई सवालों के जवाब - sushant singh rajput case rhea Chakraborty gives many answers
सुशांत सिंह राजपूत केस में कई नई बातें सामने आ रहे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं। रिया ने आरोप लगाया कि उनको लेकर मीडिया रोज़ नई-नई कहानियां गढ़ता रहा है।
 
सुशांत सिंह राजपूत के घर से निकलने से पहले 8 जून की रात को हार्ड ड्राइव डिलीट करवाने के आरोप पर रिया ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है। इस तरह की कोई हार्ड ड्राइव डिलीट नहीं हुई है। जबतक मैं थी तो वहां पर कुछ नहीं हुआ है, लेकिन मेरे जाने के बाद 8 से 13 तक सुशांत की बहन वहां पर थीं, तब कुछ हुआ हो उसपर मैं कुछ नहीं कह सकती हूं।
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ को बदलने को लेकर भी रिया चक्रवर्ती ने जवाब दिया है। रिया ने कहा कि ये भी एक बेबुनियाद आरोप है। पिछले डेढ़ साल में सुशांत का जो स्टाफ है और जो लोग उसके साथ रहते थे, जैसे सिद्धार्थ पिठानी. सुशांत मुझसे पहले से सिद्धार्थ पिठानी को जानते थे।
 
जब मैं उनके पास रहने आई, उससे पहले से वो सिद्धार्थ के साथ रहते थे। दूसरा, जो उनके हाउस मैनेजर थे मिरांडा, उनको सुशांत की बहन प्रियंका ने हायर किया। और वो भी मुझसे पहले से रह रहे थे। तीसरे उनके कुक केशव और उनके क्लीनर नीरज, इन सबको सुशांत पहले से जानते थे। इनसे मुझे सुशांत ने ही मिलवाया था। दीपेश को मैं जानती भी नहीं थी। सुशांत ने मुझे इनसे मिलवाया।
 
सुशांत को अपना खास दोस्त बताने वाले संदीप सिंह को लेकर रिया ने कहा, ये डेढ़ साल तक कहां थे? कभी मिलने क्यों नहीं आए? मैंने कभी इनका नाम क्यों नहीं सुना? और सुशांत के कॉल लॉग में भी इनका नाम नहीं होगा, मैं गारंटी देती हूं।
 
बता दें कि सुशांत मुंबई के अपने फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे। सुशांत के निधन के करीब एक महीने बाद एक्टर के पिता ने बिहार में रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने रिया पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत ने जब कहा- सलमान खान से बहुत डर लगता है