रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. legendary indian classical sarod player amjad ali khan is all praise for bandish bandits
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (17:07 IST)

भारतीय शास्त्रीय सरोद वादक अमजद अली खान ने की 'बंदिश बैंडिट्स' की प्रशंसा

भारतीय शास्त्रीय सरोद वादक अमजद अली खान ने की 'बंदिश बैंडिट्स' की प्रशंसा - legendary indian classical sarod player amjad ali khan is all praise for bandish bandits
म्यूजिकल ड्रामा 'बंदिश बैंडिट्स’ कि टीम को इस सीरीज में लगे उनके हार्डवर्क के लिए बहुत प्रशंसा और सम्मान मिल रहा है। महान सरोद वादक अमजद अली खान ने भी हाल ही में इस श्रृंखला की प्रशंसा की, जो संगीत के अनुभव को मुख्यधारा के दर्शकों के लिए लाया है।

 
अमजद अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया कि, 'मैं ‘बंदिश बैंडिट्स’ को देखकर बहुत खुश हुं। @Shankar_Live @loy_mendonsa @EhsaanNoorani इनकी संगीत प्रतिभा के लिए मेरी हार्दिक बधाई। भारतीय शास्त्रीय परंपराओं में डूबा संगीत!! केवल शंकर जी ही इसे कर सकते थे जिस तरह से उन्होंने किया हैं! टीम को बहुत-बहुत बधाई।'
 
कई प्रसिद्ध हस्तियों और आलोचकों ने इस सांगीतिक ड्रामा के प्रतिभाशाली कलाकार, कहानी और संगीत के लिए प्रशंसा की है। स्वर्गीय पंडित जसराज ने भी शो के प्रति अपने मूल्यवान शब्दों को व्यक्त किया था। अब, महान सरोद वादक अमजद अली खान की प्रशंसा निश्चित रूप से सफलता के लिए पूरी टीम के लिए खुशी का दिन है।
 
दस भाग की श्रृंखला में उभरते हुए कलाकार ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी के साथ नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे दिग्गज कलाकार जुडे हुए हैं।
 
अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा रचित और निर्मित, आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, ऑल-न्यू अमेजन ओरिजिनल सीरीज़ बहुत अलग संगीत पृष्ठभूमि से दो युवा कलाकारों की प्रेम कहानी का अनुसरण करती है।
 
ये भी पढ़ें
कॉमेडियन सुदेश लहरी की दु:खों भरी दास्तां, पानी में नमक घोल रोटी डुबाकर खाते थे