सुशांत सिंह राजपूत ने जब कहा- सलमान खान से बहुत डर लगता है
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद पुराने फोटो, वीडियो, इंटरव्यू और खबरें फिर दौड़ रही हैं जो सुशांत से जुड़ी हुई हैं। सुशांत के फैंस इस बहाने अपने प्रिय सितारे को याद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वे आहत तथा गुस्से से भरे हुए हैं।
सुशांत के फैंस के निशाने पर स्टार किड, आलिया भट्ट, वरुण धवन, रणबीर कपूर, सलमान खान भी हैं। उनका मानना है कि इन्हीं कारण सुशांत को प्रतिभाशाली होने के बावजूद मौका नहीं मिला। वे इनसे जुड़ी फिल्म और टीवी शो का बॉयकॉट करने की बातें भी कर रहे हैं।
सलमान खान को लेकर भी वे बेहद गुस्से में हैं। कई भोजपुरी गाने भी सामने आ चुके हैं जिनमें सलमान की बुराई की गई है। सलमान के बीइंग ह्यूमन के प्रोडक्ट्स का भी बहिष्कार किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर सलमान और सुशांत के फैंस में जबरदस्त वॉर चल रहा है। खुद सलमान ने अपने फैंस से कुछ दिन पहले अपील की थी कि वे सुशांत के बारे में बुरा नहीं लिखे और न ही सुशांत के फैंस से विवाद करें।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुशांत कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे सलमान से बहुत डर लगता है।
यह वीडियो किसी फंक्शन का है। एंकर ने सुशांत से पूछा कि वे सलमान खान के बारे में कुछ कहें तो सुशांत ने जवाब दिया- 'स्टार'।
इस पर एंकर ने सुशांत को बताया कि सलमान उनके ठीक पीछे हैं क्या वो सलमान के साथ फ्रेम शेयर करना चाहेंगे? तो सुशांत ने मुस्कुराते हुए कहा- 'मुझे बहुत डर लगता है उनसे।'
यह वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है और खूब देखा जा रहा है।