बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. सलमान खान के शो बिग बॉस 14 का भी होगा बॉयकॉट!
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (13:49 IST)

सलमान खान के शो बिग बॉस 14 का भी होगा बॉयकॉट!

will people boycott salman khan show bigg boss 14?  | सलमान खान के शो बिग बॉस 14  का भी होगा बॉयकॉट!
बिग बॉस भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर रियलिटी शो है। इसके 13 सीज़न बेहद पसंद किए गए और देखे गए। सलमान खान के होस्ट के रूप में जुड़ने के बाद इस शो की लोकप्रियता ने ऊंचाइयों को छुआ। लेकिन पिछले कुछ महीनों में हालात एकदम बदल गए। 
 
सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर दिया। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के कारण सुशांत की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं हुआ। वे दु:खी हो गए थे। 
 
सलमान खान, आलिया भट्ट और महेश भट्ट सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ पर लोगों ने निशाना लगाया, लेकिन इन तीनों को लेकर गुस्सा ज्यादा है। 
 
शुरुआत महेश भट्ट और आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2  के ट्रेलर के साथ हुई। ट्रेलर को नापसंद करने वालों ने नया रिकॉर्ड बना दिया और कहा कि ये फिल्म वे नहीं देखे। 
 
फिर बात उठी कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर। इसका बहिष्कार करने की अपील सुशांत के फैंस कर चुके हैं क्योंकि शो के को-प्रोड्यूसर सलमान खान हैं। 
 
अगले महीने से सलमान का बिग बॉस 14 शुरू होने जा रहा है। क्या यह शो भी लोगों की नाराजगी का कारण बनेगा? इस सवाल ने शो के मेकर्स को निश्चित रूप से परेशान कर रखा होगा।
 
संभव है कि इस शो का भी बहिष्कार करने की अपील जारी कर दी जाए और इसे मनमाफिक टीआरपी नहीं मिले। 
बहरहाल शो शुरू होने में वक्त है, लेकिन बातें तो चलने लगी हैं। 
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती को साबित होने के पहले ही बना दिया विलेन?