रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonu Sood Offers Accommodation to 20,000 Migrant Workers in Noida
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (19:13 IST)

Sonu Sood The Real Hero: नोएडा में 20,000 प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए घर देंगे सोनू सूद

Sonu Sood The Real Hero: नोएडा में 20,000 प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए घर देंगे सोनू सूद - Sonu Sood Offers Accommodation to 20,000 Migrant Workers in Noida
कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद असल जिंदगी के हीरो बनकर उभरे हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। हाल ही में सोनू ने प्रवासी मजदूरों को नौकरी दिलवाने के लिए एक एप्प लॉन्च किया था। अब उन्होंने प्रवासियों के लिए बेहद खास घोषणा की है।

सोनू सूद नोएडा में बीस हजार प्रवासी मजदूरों के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘मुझे खुशी है कि अब 20,000 प्रवासी मजदूरों के रहने की व्यवस्था कर रहा हूं। इन श्रमिकों को प्रवासी रोजगार के तहत नोएडा के वस्त्र कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है। एनएईसी अध्यक्ष श्री ललित ठकराल की सहायता से हम सब मिलकर चौबीस घंटे प्रवासी रोजगार के लिए काम कर रहे हैं।’



सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्टर के इस कदम की सोशल मीडिया सहित चारों ओर तारीफ हो रही है।

हाल ही में सोनू सूद ने उनके नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शख्स की क्लास लगाई है। उन्होंने शख्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उसे जेल भेजने की चेतावनी तक दे डाली। सोनू सूद ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- ‘मासूम लोगों को धोखा देने के जुर्म में तुम जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाओगे। इससे पहले की बहुत देर हो जाए, सुधर जाओ।’