बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Rhea Chakraborty made villain before being proved?
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (22:17 IST)

साबित होने के पहले ही रिया चक्रवर्ती को बना दिया विलेन?

रिया चक्रवर्ती को साबित होने के पहले ही बना दिया विलेन? | Rhea Chakraborty made villain before being proved?
Rhea Chakraborty, Sushant Singh Rajput Case, CBI : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच की, बिहार पुलिस ने जांच की और अब सीबीआई (CBI) टीम जांच कर रही है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को अपने घर मृत पाए गए थे और पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी। 
 
तमाम बिंदुओं पर गौर फरमाया जा रहा है। कई लोगों से पूछताछ हुई जिसमें सुशांत का स्टॉफ, दोस्त, ताला तोड़ने वाला, बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक से लेकर तो गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार शामिल है। फिलहाल अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है, लेकिन जिस तरह से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को विलेन बना दिया गया है वो हैरान कर देने वाला है। 


 
सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को इसका जिम्मेदार माना जा रहा था लेकिन जब सुशांत के परिवार ने रिया की तरफ इशारा किया तो सभी रिया पर पिल पड़े। खासतौर पर टीवी मीडिया इस तरह से खबर प्रस्तुत कर रहा है मानो रिया के इशारे पर ही सब कुछ हुआ हो। उन्होंने ही सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया हो या फिर सुशांत का मर्डर प्लान किया हो। 
 
रिया को घेरने और बदनाम करने की हर कोशिश की जा रही है। यह नहीं सोचा जा रहा है कि इससे रिया, उनके परिवार और नजदीकी लोगों पर क्या बीत रही होगी। सुशांत के फैंस की भावनाओं को भुनाने में मीडिया सीमा पार कर गया है। 


 
क्या सुशांत से ब्रेक-अप करने के लिए रिया को दोषी माना जा सकता है। रोजाना कई ब्रेक अप होते हैं तो क्या सभी आत्महत्या कर लें? रोजाना कई नंबर ब्लॉक किए जाते हैं तो इसके लिए जीवन खत्म करना कहां तक तर्कसंगत है? 
 
हो सकता है कि रिया अपराधी साबित हो। रिया का ही सब किया धरा हो, लेकिन बिना सबूतों के यह बात कैसे कही जा सकती है। इसके लिए सीबीआई है। वही जांच कर बताएगी कि सुशांत की मौत कैसे हुई है? कौन लोग इसके पीछे हैं? इसके बाद ही रिया को विलेन के रूप में पेश किया जा सकता है, लेकिन इसके पहले इस तरह की बातें करना सही नहीं है। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल और अरमान कोहली जो फिल्म नहीं कर पाए उसे कर शाहरुख खान स्टार बन गए