सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant Singh Rajput Autopsy Forcibly Delayed so That Poisons in actors Stomach Dissolves, Alleges Subramanian Swamy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (14:33 IST)

सुब्रमण्यन स्‍वामी का बड़ा आरोप, सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी में जानबूझकर देरी की गई, ताकि जहर पेट में घुल जाए

सुब्रमण्यन स्‍वामी का बड़ा आरोप, सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी में जानबूझकर देरी की गई, ताकि जहर पेट में घुल जाए - Sushant Singh Rajput Autopsy Forcibly Delayed so That Poisons in actors Stomach Dissolves, Alleges Subramanian Swamy
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। सीबीआई की टीम मंगलवार को फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सीए संदीप श्रीधर, कुक नीरज सिंह, अकाउंटेंट रजत मेवाती और हाउस हेल्प केशव से पूछताछ कर रही है। इस बीच, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस केस में बड़ा चौंकाने वाला दावा किया है। स्वामी ने आरोप लगाया है कि सुशांत को जहर दिया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऑटोप्सी को जानबूझकर लेट किया गया, ताकि सुशांत के पेट में जहर घुल जाए।

स्वामी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘अब हत्यारों और उनकी पहुंच की शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है। ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन लेट किया गया ताकि सुशांत के पेट में जहर घुल जाए। जो जिम्मेदार हैं उन पर नकेल कसने की जरूरत है।’



इससे पहले स्वामी ने रिया चक्रवर्ती पर भी निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगर रिया चक्रवर्ती जो भी बयान दे रही हैं, उसमें महेश भट्ट के साथ हुई उनकी बातचीत में मिलान नहीं होता है तो CBI को रिया को गिरफ्तार कर पूछताछ करनी चाहिए। जिससे सच्चाई की तह तक पहुंचा जा सके। उनका कहना है कि CBI के पास सच सामने लाने के लिए इससे बेहतर कोई उपाय नहीं है।



इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत का दुबई कनेक्शन का दावा भी किया था। सोमवार को स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘जैसे एम्स के डाक्टर्स को सुनंदा पुष्कर के पेट में असली जहर मिला था। वैसा श्रीदेवी और सुशांत के केस में नहीं हुआ। सुशांत ने मौत के दिन दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने उनसे मुलाकात की थी? आखिर क्यों?’



सुब्रमण्यम स्वामी उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने सुशांत की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की थी। इसके साथ ही स्वामी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था।
ये भी पढ़ें
जब सुशांत सिंह राजपूत ने कहा- मुझे सलमान खान से बहुत डर लगता है