सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series paatal lok season 2 premiere on prime video on 17 january 2025
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (14:19 IST)

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम - web series paatal lok season 2 premiere on prime video on 17 january 2025
प्राइम वीडियो ने अपने बहुप्रतीक्षित और समीक्षकों द्वारा सराही गई सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न की प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। यह लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी, जो भारतीय समाज के अंधेरे पहलुओं की गहराई में उतरती है, ने अपने पहले सीज़न में दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी से मंत्रमुग्ध कर दिया था। 
 
अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है। इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है, 'पाताल लोक सीजन 2' में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की वापसी होगी, जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे नए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 
 
यह क्राइम ड्रामा भारत समेत 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से 17 जनवरी 2025 प्रीमियर के लिए तैयार है। फ्रेंचाइज़ी के पहले सीज़न को अपनी समृद्ध कहानी, अप्रत्याशित मोड़ और रोमांचक थ्रिल के लिए खूब सराहा गया था। इसका विचारोत्तेजक क्लाइमैक्स दर्शकों को न्याय और भ्रष्टाचार के बीच की बारीक रेखा पर सोचने पर मजबूर कर देता है, और पूरी कहानी उन्हें अपनी सीट से बांधे रखती है। 
 
जैसे-जैसे दांव आगे बढ़ते हैं, आगामी सीज़न ड्रामा के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है, जो दर्शकों को एक और भी अंधेरे, गहराई से जुड़ी और जोखिम भरी दुनिया में ले जाता है। नया सीज़न 'हाथी राम चौधरी' के प्रतिष्ठित चरित्र और उनकी टीम को एक अज्ञात क्षेत्र में ले जाता है – एक खतरनाक ‘नया नरक’ जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा आज़माएगा।
 
प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल मधोक ने कहा, पाताल लोक ने अपनी मनोरंजक कहानी, बहुस्तरीय चरित्रों और समाज की कड़वी सच्चाई के सशक्त चित्रण के साथ जबरदस्त प्रभाव डाला, जिससे आलोचकों की प्रशंसा और एक विशाल प्रशंसक आधार प्राप्त हुआ। सुदीप, अविनाश और इस अभूतपूर्व श्रृंखला के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ दोबारा सहयोग करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं कि हम एक ऐसा नया अध्याय प्रस्तुत कर रहे हैं जो रचनात्मक सीमाओं को और आगे बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ें
पुष्‍पा 2 के बाद साल 2025 की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म बनने के लिए तैयार कांतारा चैप्टर 1