• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Telangana Police angry at Allu Arjun, accused of insulting policemen in Pushpa 2 The Rule
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (12:58 IST)

अल्लू अर्जुन पर भड़की तेलंगाना पुलिस, पुष्पा 2 : द रूल में पुलिसवालों को नीचा दिखाने का लगा आरोप!

अल्लू अर्जुन पर भड़की तेलंगाना पुलिस, पुष्पा 2 : द रूल में पुलिसवालों को नीचा दिखाने का लगा आरोप! - Telangana Police angry at Allu Arjun, accused of insulting policemen in Pushpa 2 The Rule
'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस पर जहां रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन विवादों में घिरे हुए हैं। 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं एक बच्चा गभीर रूप से घायल हुआ है। 
 
बीते दिोनं तेलंगाना के मु्ख्य‍मंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया था कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन उस सिनेमा घर में पहुंचे जहां 4 दिसंबर को पुष्पा 2 दिखाई जा रही थी। भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमाघर से नहीं गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा। 
 
अब महिला की मौत के मामले में तेलंगाना पुलिस और अल्लू अर्जुन आमने सामने आ गए हैं। तेलंगाना पुलिस एसीपी रमेश का कहना कि अल्लू अर्जुन के मैनेजर को सबसे पहले महिला मौत की मौत के बारे में बताया गया, जब वे थिएटर में थे। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। लेकिन संतोष और एक अन्य व्यक्ति ने हमें अभिनेता से मिलने नहीं दिया। 
 
वहीं एसीपी विष्णु मूर्ति ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन पुलिस को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें एक पुलिस वाले को खाना परोसा जाता है और अंत में उसे नंगा कर दिया जाता है या फिर तस्करों को पुलिस अधिकारियों से ऊपर बताकर पुलिस को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
एसीपी विष्णु मूर्ति ने कहा, जो लोग पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं, उन्हें उनके गलत कामों के लिए नंगा कर दिया जाएगा। आप पट्टे पर जमीन पर रह रहे थे। उस समय एक राजनेता ने आपको उद्योग को बढ़ाने में मदद करने के लिए जुबली हिल्स में जमीन दी थी। बहुत ऊंची उड़ान मत भरो, नहीं तो जनता तुम्हारे पंख काट देगी।
 
बता दें कि फिल्म 'पुष्पा 2' के एक सीन में अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पाराज अपने साथियों को छुड़ाने के लिए पूरे थाने के पुलिसकर्मियों को पैसा देकर खरीद लेता है। वही एक अन्य सीन में पुष्पाराज पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत की कार को टक्कयर मारकर पहले स्विमिंग पूल में गिरा देता है, वहीं उसमें पेशाब करता है। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी ले रहीं छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का लाभ, हर महीने खाते में जमा हो रहे 1000 रुपए