• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bagheera will be released in hindi on disney plus hotstar from december 25
Last Modified: रविवार, 22 दिसंबर 2024 (16:07 IST)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन हिंदी में रिलीज होगी बघीरा

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन हिंदी में रिलीज होगी बघीरा - bagheera will be released in hindi on disney plus hotstar from december 25
वर्ष 2024 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली कन्‍नड़ फिल्‍म बघीरा का वर्ल्‍ड डिजिटल प्रीमियर 'हिंदी' में होने जा रहा है। केजीएफ, कांतारा और सालार जैसी जबर्दस्‍त फिल्‍में लाने के बाद होम्बले फिल्‍म्‍स ने बघीरा के साथ उत्‍कृष्‍टता में अपनी विरासत को जारी रखा है। 
 
यह फिल्‍म दीवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 2024 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली कन्‍नड़ फिल्‍म बनी। यह थ्रिलर फिल्म अब दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचने के लिये तैयार है। 25 दिसंबर, को डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर इसका वर्ल्‍ड डिजिटल प्रीमियर होने जा रहा है, जिसकी स्‍ट्रीमिंग हिंदी में होगी।
 
बघीरा का निर्देशन डॉ. सूरी और लेखन प्रशांत नील ने किया है। यह एक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट आईपीएस ऑफिसर वेदांत (श्रीमुरली) की कहानी है, जो न्‍याय व्‍यवस्‍था की सीमाओं से दुखी होकर खुद ही गलत काम करने वालों को सजा देने का फैसला कर लेता है। 
 
बघीरा का मास्‍क पहनकर वेदांत एक ताकतवर खलनायक (गुरुदा राम) और एक निर्दयी सीबीआई ऑफिसर (प्रकाश राज) के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ता है। बघीरा में धमाकेदार एक्‍शन, भावनाओं की गहराई और शानदार कलाकार हैं। रुक्‍मणी वसंत, रंगयाना रघु और अच्‍युत कुमार के साथ यह फिल्‍म दमदार सिनेमा के लिये होम्बले फिल्‍म्‍स की प्रतिबद्धता दिखाती है।
 
होम्बले फिल्‍म्‍स के प्रोड्यूसर विजय किरागंडूर ने कहा, केजीएफ से लेकर बघीरा तक होम्बले फिल्‍म्‍स का लक्ष्‍य हमेशा से दुनिया को पसंद आने वाली कहानियाँ लाने का रहा है। इन कहानियों की इंटेंसिटी गजब की होती है। हम बहुत खुश हैं कि बघीरा ना सिर्फ साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली कन्‍नड़ फिल्‍म बनी बल्कि अब डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के जरिये यह हिन्‍दी में ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंचेगी। 
 
वेदांत की भूमिका निभा रहे श्रीमुरली ने कहा, वेदांत का किरदार निभाने में एक सिद्धांतवादी ऑफीसर से लेकर एक सतर्क नागरिक बन जाने तक उसका सफर दिखाना चुनौ‍तीपूर्ण होने के साथ ही सुखद भी था। मैं उत्‍साहित हूं कि सिनेमाघरों में हुए रिलीज को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद बघीरा अब डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर हिन्‍दी में दिखाई जाएगी। इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शक इस फिल्‍म का आनंद उठाएंगे।
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करें